आगरा में बीसीसीआई अंपायरों का मिलन समारोह 11 से 13 जून तक ग्रैंड होटल में होने जा रहा है. इसमें बिहार-झारखंड के एकमात्र अंपायर रविशंकर हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इस मिलन समारोह में 1997-98 बैच के अंपायर शामिल होंगे.
पत्र के अनुसार सभी को 10 जून को रिपोर्ट करने को कहा गया है. सम्मेलन में जहां पुरुष अंपायरों को जींस, पेंट व धोती पहने की छुट है. वहीं महिला अंपायर्स कंफर्ट महसूस करें वैसा पोशाक पहन सकती हैं.
बता दें कि पटना के गर्दनीबाग के रहने वाले रविशंकर ने अंतरराष्ट्रीय अंपायर एलपी वर्मा के देखरेख में जूनियर व सीनियर लीग में अंपायरिंग शुरू की थी. लेकिन बिहार में क्रिकेट का स्याहा काल आने की वजह से उन्होंने झारखंड का रुख किया. इसके बाद पीछे नहीं देखा. कई इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके रविशंकर आईपीएल में थर्ड अंपायर की भूमिका में होते हैं.