पटना। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले सात रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। विजेता टीम की ओर से 58 रन बनाने वाले व तीन विकेट लेने वाले अभिषेक आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गत विजेता बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाये। अमित कुमार ने 49, अभिषेक आनंद ने 58 और आदित्य आनंद ने 47 रन बनाये। विपुल कृष्णा ने 30 रन देकर 2 और हैप्पी यादव ने 7 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ए की टीम 24.5 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्णव किशोर ने 45, मोहम्मद आलम ने 31 और आदित्य कुमार ने 66 रन बनाये। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अभिषेक आनंद ने 42 रन देकर 3, अभिनव सिंह ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 24.5 ओवर में 220 रन पर ऑल आउट, अमित कुमार 49,अभिषेक आनंद 58,आदित्य आनंद 47,रवि कुमार शर्मा 19, अमन राज 28,अतिरिक्त 10, विपुल कृष्णा 2/30, आदित्य राज 1/63,हैप्पी यादव 2/7
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ए : 24.5 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट, अर्णव किशोर 45,मोहम्मद आलम 31, आदित्य कुमार 66,अनिमेष कुमार 17,हैप्पी यादव 25, अभिषेक आनंद 3/42, रवि कुमार शर्मा 1/39,अभिनव सिंह 2/38,अमन आनंद 1/31



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

