पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अल्फा टी25 अंडर-16 टूर्नामेंट (Alpha T25 Under-16 Tournament) में सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में द शिल्ड ने बीपीसीए को 86 रनों से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में ट्रम्पेट सीसी ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने 156 रनों के अंतर से हराया।
द शिल्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जिसमें नंदकिशोर ने 48, अंकित ने 60, मोनू ने 17 और रोहित ने 13 रन बनाए। बीपीसीए के लिए गेंदबाजी करते हुए अंकित कुमार पारस ने 4, आदर्श राज ने 1, राजकिशोर ने 1 और मोहित ने 1 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीसीए की पूरी टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें आदर्श ने 41, अभ्यूदय ने 17 रन बनाए। द शिल्ड के लिए आदर्श ने 4, शुभम ने 2, मोहसिन ने 1 और अंकित ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।
वहीं आज के दूसरे मुकाबले में ट्रम्पेट सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विकाश कृष्णा ने मात्र 54 गेंदों का सामना करते हुए 179 रन बनाए। जिसमें 18 छक्के और 15 चौके शामिल है। उसके अलावा देवांश ने 32, यश ने 24 रन बनाए। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए रजनीश ने 3, धीरज ने 1, शंभू ने 1, हर्षित ने 1, आरुष ने 1 और पंकज ने 1 विकेट चटकाए।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम पूरी तरह से बिखर गई। अल्फा स्पोर्ट्स के लिए शंभू ने 27, धीरज ने 37 और पंकज ने 21 रन बनाए। अल्फा की टीम 121 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ट्रम्पेट सीसी के लिए देवांश ने 1, रिषभ राज ने 3, प्रिंस ने 2, प्रतीक सिन्हा ने 1 और नवीन ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 156 रनों से जीत लिया।
आदर्श को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में धुंआधार शतकीय पारी खेलने वाले विकाश कृष्णा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


