पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अल्फा टी25 अंडर-16 टूर्नामेंट (Alpha T25 Under-16 Tournament) का खिताब ट्रायंफेंट सीसी ने अपने नाम किया। ट्रायंफेंट सीसी ने रोमांचक मुकाबले में सी.ए.बी को 4 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 25 हजार नकद के साथ चमचमाती टॉफी दी गई है। वहीं उपविजेता टीम को 12 हजार नकद पुरस्कार के साथ चमचमाती ट्रॉफी दी गई।
फाइनल में ट्रायंफेंट सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। आदित्य कुमार ने शानदार पारी खेलते हुए 73 रन बनाए। उसके अलावा पार्थ ने नाबाद 24, अभिषेक ने 11 और रिषभ राज ने 11 रन बनाए। सी.ए.बी के लिए गेंदबाजी करते हुए आयूष कुमार ने 3, आदर्श ने 2, आयूष पटेल ने 1 और पंकज ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सी.ए.बी की टीम सभी विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी और मुकाबले को 4 रनों से गंवा दिया। आयूष पटेल ने 31, गोंविद गुप्त ने 26, पंकज ने 29, आदर्श कुमार ने 16 और अंकित राज ने 12 रनों की पारी खेली लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रायंफेंट सीसी के लिए गेंदबाजी करते हुए विकाश कृष्णा ने 4, प्रतीक सिन्हा ने 2, अभिषेक कुमार ने 2, अंकुश ने 1 और आदित्य ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।
इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
मैन ऑफ द मैच – आदित्य कुमार
मैन ऑफ द सीरीज- विकाश कृष्णा
बेस्ट बैटर – विकाश कृष्णा
बेस्ट बॉलर- प्रतीक सिन्हा
बेस्ट विकेटकीपर – आयूष