पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अल्फा टी25 अंडर-16 टूर्नामेंट (Alpha T25 Under-16 Tournament) का फाइनल 15 जून को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। ट्रायंफेंट सीसी और सीएबी के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में ट्रायंफेंट सीसी ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीएबी ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को 132 रनों से बुरी तरह से हराया।
इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद के साथ चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को 12 हजार रुपए नकद के साथ चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
अल्फा स्पोर्ट्स के निदेशक सुमित सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट को ट्रॉफी के साथ किट बैग दिया जाएगा। बेस्ट बैटर को ट्रॉफी के साथ ग्लव्स, बेस्ट बॉलर को स्पाइक शू दिया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाएगा।
सुमित सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को अल्फा स्पोर्ट्स की तरह से स्कॉलरशिप दिया जाएगा। जिसमें उस खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने के लिए फी (शुल्क) नहीं देना होगा। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी उस खिलाड़ी के अभ्यास का खर्च उठाएगी।