November 22, 2025
No Comments
SMAT 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए बिहार की सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बिहार की टीम एलीट ग्रुप बी में है। उम्मीद है कि बिहार की टीम इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।
टीम की कमान साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी निभाएंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिल रहा है। ग्रुप बी में बिहार के साथ चंडीगढ़, गोवा, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीम है। 26 नवंबर को बिहार का पहला मुकाबला चंडीगढ़ से खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मुकाबला मध्य प्रदेश से 28 को खेला जाएगा। लीग राउंड के मुकाबले 8 नवंबर तक खेले जाएंगे। 
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम
सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), आयुष लोहारूका, मंगल महरौर, पीयूष कुमार सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, अतुल प्रकाश, सुरज कश्यप, भानू कुमार, खालिद आलम, आमोद यादव, नवाज खान, मलय राज, मोहम्मद इजहार।
टीम के सहयोगी स्टाफ में विनायक सामंत (मुख्य कोच), कुमार मृदुल (सहायक कोच), डॉ. हेमेन्दु कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) और गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच) शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को बीसीए द्वारा नियुक्त किया गया है। वहीं वीडियो एनालिस्ट के रूप में श्याम अय्यर को शामिल किया गया है।