नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल सीरीज के लिए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह सीरीज नेपाल के पोखरा में खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए आरा के शांशक सिंह, गोरखपुर से आदित्य श्रीवास्तव, बेगूसराय से कमल राज और बरौनी से अमर सिंह का चयन किया गया है। वहीं इस टीम का कोच प्रवीण सिन्हा को बनाया गया है। यह सीरीज इंडिया और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
चयनित खिलाड़ी टीम के साथ नेपाल पुहंच चके हैं। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के कोच ने 4 खिलाड़ियों के चयन होने पर उन्हें बाधाई दी है और कहा कि खिलाड़ी ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे तो उनको कई और मौके भी मिलेंगे। मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


