World Test Championship 2021-23 के फाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने खुद अपने आप को इस बड़े इवेंट से बाहर कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जांघ के चोट के कारण बाहर हो गया। अब केएल राहुल मेडिकल टीम की सलाह पर जांघ की सर्जरी करवाएंगे।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल इस हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगी चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बाउंड्री रोकने के प्रयास में केएल राहुल के जांघ में खिचांव आ गया। जिसके बाद वो बल्लेबाजी करने भी अंत में आए पर लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत नहीं दिला सके।
जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम के देखभाल में रखा गया। वहां मेडिकल टीम की सलाह पर अब राहुल जांघ की सर्जरी करवाएंगे। अब देखना होगा कि केएल राहुल वर्ल्ड कप तक पूरे तरह से उबर पाते हैं या नहीं। वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में ही होगा।
राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए बयान में कहा, ‘‘बेहद निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा। भारतीय टीम की जर्सी दोबारा पहनने और अपने देश की मदद करने के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा। यही हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सतर्कता से विचार और चिकित्सा टीम के साथ सलाह मशविरे के बाद फैसला किया गया है कि मेरी जांघ की जल्द ही सर्जरी होगी।’’राहुल ने कहा कि आने वाले हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और उबरने पर रहेगा। यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे पता है कि उबरने के लिए यह सही फैसला है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


