World Test Championship फाइनल के लिए चोटिल केएल राहुल को इशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि केएल राहुल को दाहिने चोट जांघ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा। वहीं टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट की चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि उनपर फैसला बाद में लिया जाएगा।
बीसीसीआई ने कहा कि उमेश यादव ने 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) मैच के बाद मामूली रूप से चोटिल हो गये थे। उन्होंने अब हलके स्तर का अभ्यास शुरू कर दिया है।
बयान के मुताबिक, ‘‘ यह तेज गेंदबाज केकेआर मेडिकल टीम की देखरेख में है और उसने अपनी रिहैब योजना के तहत कम जोखिम वाली गेंदबाजी शुरू कर दी है। बीसीसीआई मेडिकल टीम केकेआर मेडिकल टीम के साथ नियमित संपर्क में है और उमेश की प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रही है।’’
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय (वैकल्पिक) खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।