पटना- पटना के समीप सत्यजीत मेमोरियल ग्राउंड में खेले जा रहे सत्यजीत मेमोरियल कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में Watto 11 ने ड्रीम इलेवन को 7 विकेट से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। वॉटो इलेवन के प्रिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Watto इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को वाटो इलेवन के गेंदबाजों ने सही सबित किया और ड्रीम इलेवन की टीम को मात्र 47 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ड्रीम इलेवन के लिए राज कुमार ने 15 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया। वहीं Watto इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रिंस ने 4, गणेश ने 3, रितेश ने 2 और प्रिंस सिंह ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी Watto इलेवन की टीम 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें कुंदन वॉटसन ने 27 और प्रिंस कुमार ने 12 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। ड्रीम इलेवन के लिए मोनू ने 1 और मनीष ने 1 विकेट चटकाए।