पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) के उद्धाटन मुकाबले से पहले मीडिया इलेवन और आयोजक इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। पटना हाई स्कूल में खेले गए इस मुकाबले में आयोजक इलेवन ने 9 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
मीडिया इलेवन के कप्तान धर्मनाथ जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। मीडिया इलेवन की पूरी टीम 68 रन ही बना सकी। जिसमें राकेश कुमार ने 20 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके। आयोजक इलेवन के लिए सुरेश मिश्रा पिंकू ने 2, प्रवीण सिन्हा ने 2 और सौरव चक्रवर्ती ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयोजन इलेवन ने 1 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें संजीव ने शानदार नाबाद 28 और अमित ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ प्रदर्शनी मैच के खिताब को आयोजक इलेवन ने अपने नाम किया। मीडिया इलेवन के लिए एकमात्र विकेट आलोक ने चटकाए।
बीसीए पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद और आम्रपाली फूड्स के विकाश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पीडीसीए से प्रवीण कुमार प्रणवीर, सौरव चक्रवर्ती, कुमार क्लब के सचिव के आदित्य कुमार, प्रेम वल्ल्व सहाय, अमित यादव, वी.के.एस के निदेशक धीरज कुमार, अमित कुमार डिंपल, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मीडिया इलेवन– धर्मनाथ (कप्तान), संजय सिंह, अरविंद ओझा, आलोक श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार, आशीष कुमार, प्रभात कुमार, राकेश कुमार, अंजनी कुमार, विपीन, राजू कुमार।
आयोजक इलेवन– सुरेश मिश्रा, सौरव चक्रवर्ती, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन, धर्मवीर, प्रवीण सिन्हा, संजीव, अमित यादव, सुधीर, ऋषि, आलोक।