पटनाः पटना के स्थानीय पटना हाई स्कूल में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में द जिम (The Gym) ने बैंक ऑफ इंडिया को 37 रनों से हराकर मुकाबले को अपने नाम किया। द जिम के लिए शानदार प्रदर्शन वाले अंशु और हर्ष को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
द जिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द जिम के लिए तन्मय ने 31, शाहिल ने 16, हर्ष ने 24, अंशु ने 50, अमित ने 25, वर्धन ने 12 और बिट्टू ने 11 रनों का योगदान दिया। द जिम ने 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। बैंक ऑफ इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए आलोक ने 2, अमन ने 2, ऋषि ने 1 और ब्रजेश ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक ऑफ इंडिया की टीम 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी। जिसमें शशि ने 45, श्रवण ने 26, आलोक रंजन ने 26, ब्रजेश ने 36, प्रशांत ने 15 और अभय ने 12 रन बनाए। द जिम के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने 3, बिट्टू ने 2, मंटू ने 1, शशि ने 1 और सोनू ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 37 रनों से जीत लिया।


वहीं बोर्ड नम्बर दो पर राज आर्यन एवम विक्की विशाल, पांच नम्बर पर प्रत्युष एवम शिवप्रिय तथा आठ नम्बर पर सचिन एवम पवन के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हुई।


