पटना। प्लीजेंट वैली स्कूल ने द्वितीय नन्हक महतो इनामी स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में प्लीजेंट वैली स्कूल ने पैंथर्स इलेवन को 90 रन से पराजित किया।
टॉस प्लीजेंट वैली स्कूल ने जीता और निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाये। राहुल ने 89 रन की पारी खेली। जवाब में पैंथर्स इलेवन की टीम रिषभ के 57 रन के बाद भी 17 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह प्लीजेंट वैली स्कूल ने खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नीरज कुमार, विशिष्ट अतिथि अजय कुमार और प्रतिमा देवी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया। मैच के अंपायर प्रवीण सिन्हा व बैजनाथ प्रसाद थे जबकि स्कोरर राजा कुमार थे।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बॉलर : प्रतीक सिन्हा (पैंथर्स इलेवन)
बेस्ट बैट्समैन : राहुल (प्लीजेंट वैली स्कूल)
बेस्ट फील्डर : सोनू (श्रीराम खेल मैदान)
बेस्ट कीपर : विनीत (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : रिषभ राज (पैंथर्स इलेवन)
मैन ऑफ द फाइनल मैच : राहुल (प्लीजेंट वैली स्कूल)
संक्षिप्त स्कोर
प्लीजेंट वैली स्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन
राहुल 89, गौरव 36, तुषार 28, अतिरिक्त 28,उत्तम 2/40, सुधांशु 2/39, देवांश 2/15, प्रतीक 2/41
पैंथर्स इलेवन : 17 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट रिषभ 57, गुलरेज 17, देवांश 11, अनिकेत 13, आयुष 3/22, सन्नी सम्राट 3/23, राम 1/19, आकाश 1/24,तुषार 1/27, रन आउट-1