Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

प्लीजेंट वैली स्कूल ने जीता नन्हक महतो इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

पटना। प्लीजेंट वैली स्कूल ने द्वितीय नन्हक महतो इनामी स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में प्लीजेंट वैली स्कूल ने पैंथर्स इलेवन को 90 रन से पराजित किया।

टॉस प्लीजेंट वैली स्कूल ने जीता और निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाये। राहुल ने 89 रन की पारी खेली। जवाब में पैंथर्स इलेवन की टीम रिषभ के 57 रन के बाद भी 17 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह प्लीजेंट वैली स्कूल ने खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नीरज कुमार, विशिष्ट अतिथि अजय कुमार और प्रतिमा देवी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया। मैच के अंपायर प्रवीण सिन्हा व बैजनाथ प्रसाद थे जबकि स्कोरर राजा कुमार थे।

टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बॉलर : प्रतीक सिन्हा (पैंथर्स इलेवन)
बेस्ट बैट्समैन : राहुल (प्लीजेंट वैली स्कूल)
बेस्ट फील्डर : सोनू (श्रीराम खेल मैदान)
बेस्ट कीपर : विनीत (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : रिषभ राज (पैंथर्स इलेवन)
मैन ऑफ द फाइनल मैच : राहुल (प्लीजेंट वैली स्कूल)

संक्षिप्त स्कोर
प्लीजेंट वैली स्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन
राहुल 89, गौरव 36, तुषार 28, अतिरिक्त 28,उत्तम 2/40, सुधांशु 2/39, देवांश 2/15, प्रतीक 2/41

पैंथर्स इलेवन : 17 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट रिषभ 57, गुलरेज 17, देवांश 11, अनिकेत 13, आयुष 3/22, सन्नी सम्राट 3/23, राम 1/19, आकाश 1/24,तुषार 1/27, रन आउट-1

Read More

रंजीत के शतक और हरफनमौला प्रदर्शन से इंजीनियरिंग विभाग की शानदार जीत

सोनपुर: रेलवे मैदान में खेले जा रहे अंतर-विभागीय टी-20 टूर्नामेंट 2024-25 के 19वें मुकाबले में इंजीनियरिंग विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लेखा विभाग को 133 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत में रंजीत ने अपने ऑलराउंड खेल से अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

रंजीत का तूफानी शतक

इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। रंजीत (102 रन) और मिथलेश (56 रन) ने पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। इसके बाद राजीव ने भी बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 49 रन ठोके। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर इंजीनियरिंग विभाग ने 4 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लेखा विभाग की गेंदबाजी में कप्तान परवेंद्र कुमार सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए और इंजीनियरिंग विभाग के स्कोर को 30-40 रन कम करने में अहम योगदान दिया।

लेखा विभाग की कमजोर बल्लेबाजी

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेखा विभाग की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। राजकुमार (25 रन) और नरेन्द्र प्रताप (17 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 104 रनों पर ढेर हो गई।

इंजीनियरिंग विभाग के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। रंजीत ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। ज्ञान प्रकाश (3 ओवर, 4 रन, 2 विकेट), अमित (3 ओवर, 9 रन, 2 विकेट), राजा भारती (2 विकेट) और डेब्यू मैच खेल रहे उस्मान (3 ओवर, 15 रन, 1 विकेट) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इंजीनियरिंग विभाग की सेमीफाइनल में एंट्री

इस जीत के साथ इंजीनियरिंग विभाग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन से सेमीफाइनल में उनका आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा रहेगा।

 

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज 

पटना: 20 मार्च यानी गुरुवार को स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मैचों में एसकेपी और एसपीसीए ने जीत हासिल की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार, राष्ट्रीय लोक जनशकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लिया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बुके, मोमेंटो और शॉल समर्पित कर किया। सबों का धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट जगत को बिहार ने एक से एक दिग्गज खिलाड़ी दिया जिन्होंने विश्व क्रिकेट नाम ऊँचा किया। वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम में बिहार के कीर्ति आजाद शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार से इशान किशन, वैभव सूर्यवंशी, आकाशदीप जैसे बड़े नाम देश एवं विदेश में क्रिकेट के खेल में बिहार की धरती हैं और नाम रौशन कर रहे हैं। इस आयोजन पर वहां उपस्थित क्रिकेटले को प्रोतसाहन देते हुए जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट खेल को भगवान की तरह मानते है। यादव ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जो अलग-अलग महजबी को एक साथ जोड़ता है।

मनीषा यादव ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल एवं खिलाड़ीयों को बड़ा बढ़ावा दिया है। पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनाने का काम किया जा रहा है जो दिखाता है कि बिहार सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कितना संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बिहार में मेडल लाओ, नौकरी पाओ का स्कीम चल रहा है जिससे खेल के विकास में काफी फायदा हुआ है।

पहला मैच एसकेपी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया जिसमें एसकेपी ने सुपर ओवर में जीता।

टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और एसकेपी को बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाये। जवाब में बारिश के कारण लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 15 ओवर में 119 रन का टारगेट दिया गया पर उसने 8 विकेट पर 118 रन बनाये और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 0.5 ओवर में दो विकेट पर 4 रन बनाये। एसकेपी ने 1 गेंद में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अभिषेक राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच एसपीसीए और सीएपी के बीच खेला गया जिसमें एसपीसीए ने सीएपी को 51 रन से हराया। टॉस सीएपी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एसपीसीए ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में सीएपी की टीम 15.4 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। विजयेता टीम के जय श्रीराम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच 

एसकेपी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन, सिद्धार्थ कुमार 39,जीत यादव 22, अभिषेक राज नाबाद 32, अतिरिक्त 29, कान्हा 3/24, अभिनव 1/18, अगस्त्या 1/27, आयुष कुमार 2/23, अनुभव 1/27

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 15 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन, रजनीश 15, साहिल कुमार 17, आयुष कुमार 14, रवि कुमार नाबाद 56,अतिरिक्त 10, अभिषेक राज 2/7,सोहम श्रीवास्तव 2/21, अर्णव दत्ता 3/17

दूसरा मैच

एसपीसीए : 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन, रुतु 41,हिमांशु राज 31, शान गोस्वामी 10, जय श्री राम 51, अतिरिक्त 18, प्रिंस दूबे 2/31, उज्ज्वल राज 1/24,शुभ श्लोक 1/34, अनिकेत पटेल 2/19, सागर कुमार 1/25

सीएपी : 15.4 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट उज्ज्वल राज 10,सागर कुमार 12, अनिक 23, शुभ श्लोक 35, अतिरिक्त 21, जय श्री राम 3/25, श्रवण कुमार 2/16, आर्यन राज 1/12, हिमांशु कुमार 1/37, हिमांशु राज 1/20, आदित्य राज 1/2

Read More

जहानाबाद में 26 मार्च से अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन कैम्प, जल्द जारी होगी खिलाड़ियों की सूची

जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 26 मार्च 2025 से तिनेरी क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-19 मेंस रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शारीरिक फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और ट्रायल मैचों के लिए विशेष चयन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में संभावित 30 खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी, जिनका चयनित सूची अगले दो दिनों में प्रकाशित की जाएगी।

कैम्प के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस की जिम्मेदारी एक बार फिर लव कुमार को सौंपी गई है। वहीं, इस चयन प्रक्रिया में जिला संघ के सचिव राजीव कुमार, चयनकर्ता मनोज खाटेकर, दस्तावेज जांचकर्ता वरुण सिंह और रजिस्ट्रेशन प्रभारी आलोक राज अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

जिला संघ के अध्यक्ष विश्वास सिंह ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह कैम्प युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य स्तर पर खेलने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

Read More

बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने झारखंड को 51 रनों से हराया

नई दिल्ली: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर नॉकआउट मुकाबले में बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को 51 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला कर्नैल सिंह स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया, जहां बिहार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193/8 रन बनाए। जवाब में झारखंड की टीम 142/8 रन ही बना सकी।

नीरज, जगजीत और युवराज का बल्ले से जलवा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर नीरज कुमार ने 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। जगजीत ने 41 रन (30 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और युवराज संजय कुमार ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन (2 चौके, 3 छक्के) जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

दीपक सिंह ने गेंदबाजी में मचाई धूम

बिहार के गेंदबाजों ने झारखंड को शुरू से ही दबाव में रखा। दीपक सिंह ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। अमनदीप (3 ओवर, 13 रन, 2 विकेट) और मानव (4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी की।

झारखंड की पारी बिखरी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टीम की शुरुआत खराब रही। जगजीत (41 रन, 30 गेंद) और रोशन कुमार प्रसाद (27 रन, 15 गेंद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। झारखंड की टीम 20 ओवर में 142/8 रन ही बना सकी और 51 रनों से मैच हार गई।

बिहार की टीम आगे बढ़ी

इस शानदार जीत के साथ बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ गई है। टीम के शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले मुकाबले में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Recent Articles