KRIDA NEWS

पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमेटी की बैठक 24 मई को पटना में

पटना: पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमेटी की बैठक दिनांक 24 मई 2023 को पटेल नगर में संध्या 4:00 बजे से आहूत की गई है। इस बात की जानकारी तदर्थ कमेटी के चेयरमैन श्री रविशंकर प्रसाद सिंह ने दी है। तदर्थ कमेटी के संयोजक प्रवीण कुमार प्रणवीर ने बताया कि इस बैठक में सुनील रोहित, प्रेम बल्लभ सहाय एवं आशीष कुमार वर्मा सदस्य के रूप में भाग लेंगे।

बैठक में पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए दिनांक 4 जून 2022 को बिहार क्रिकेट संघ के माननीय लोकपाल के द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार मतदाताओं की सूची पर विचार विमर्श, चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए विचार विमर्श एवं चुनाव की संभावित तिथि पर विचार-विमर्श होगा।

Read More

मरियम फातिमा ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की पहली महिला फिडे मास्टर

पटना: बिहार की शतरंज प्रतिभा मरियम फ़ातिमा ने राज्य का नाम रोशन करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। वो बिहार की पहली महिला फिडे मास्टर (WFM) बन गई हैं। यह खिताब उन्हें स्पेन के बार्सिलोना में जुलाई और अगस्त में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त हुआ, जहाँ उन्होंने महिला फिडे मास्टर बनने के लिए आवश्यक 2100 रेटिंग अंक हासिल किए।

बिहार शतरंज संघ ने दी बधाई

इस उपलब्धि की जानकारी अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विश्व शतरंज संघ (FIDE) ने हाल ही में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ को पत्र भेजकर मरियम को WFM खिताब प्रदान किए जाने की पुष्टि की है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरन ने मरियम को बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आशा जताई कि मरियम जल्द ही महिला इंटरनेशनल मास्टर (WIM) और महिला ग्रैंडमास्टर (WGM) जैसे प्रतिष्ठित खिताब भी अपने नाम करेंगी।

अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने भी मरियम को बधाई दी और कहा कि उनकी यह उपलब्धि राज्य के शतरंज खिलाड़ियों, विशेषकर युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि मरियम का समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता यह दर्शाता है कि बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।मरियम वर्तमान में राज्य की महिला शतरंज चैंपियन भी हैं और उनकी यह नई उपलब्धि बिहार के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से

पटना: स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर आगामी 24 सितंबर से विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के निदेशक सह युवा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दी।

सीएबी के निदेशक अमिकर दयाल ने बताया कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि स्व. विमला देवी वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी की मां थीं। अपने जीवन काल में स्व. विमला देवी हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती थीं।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के मैच 21-21 ओवर के खेले जायेंगे। भाग लेने वाली टीमों को फॉर्म के साथ सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार क्रिकेट संघ चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर आदित्य वर्मा ने दर्ज की आपत्ति

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के चुनाव को लेकर विवाद एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा ने सोमवार की शाम चुनाव पदाधिकारी के पास एक लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए वोटर लिस्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

आदित्य वर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि 16 सितंबर को जारी वोटर लिस्ट में कई गंभीर अनियमितताएं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, जो बिहार सरकार के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, उसके 38 जिला क्रिकेट संघों में से केवल वही मतदाता मान्य हैं जो संविधान के अनुरूप हैं। लेकिन जारी लिस्ट में कुछ जिलों से दो-दो वोटर शामिल किए गए हैं, जो नियमों के विरुद्ध है।

वर्मा ने विशेष रूप से सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से जुड़े वोटरों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर सूची में शामिल उज्ज्वल मिश्रा, जो वर्तमान BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी के करीबी रिश्तेदार हैं, तथा सिवान जिला से राकेश तिवारी के पुत्र का नाम नियमों के विपरीत जोड़ा गया है। वर्मा ने चुनाव पदाधिकारी से मांग की है कि इन नामों की जांच कर उनके आधार या संबंधित दस्तावेजों से सत्यापन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों का सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से वास्तविक संबंध साबित नहीं होता, तब तक उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल करना उचित नहीं है।

आदित्य वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि समय पर सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो पूर्व की तरह इस बार भी चुनाव प्रक्रिया विवादों में घिर जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव पदाधिकारी आदित्य वर्मा की आपत्तियों पर क्या कदम उठाते हैं और क्या बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव बिना विवाद के सम्पन्न हो पाएगा।

Read More

पटना में 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का भव्य आगाज

पटना, 15 सितंबर 2025: बिहार ने खेल जगत में एक और इतिहास रचते हुए पहली बार ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी शुरू की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किया।

प्रतियोगिता की 25 एवं 50 मीटर फायर आर्म्स स्पर्धाएँ साकेत सिंह शूटिंग अकादमी, विक्रम में जबकि 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले कल्याण बिगहा में आयोजित किए जा रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएँ राज्य के युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। बिहार में शूटिंग खेल की अपार संभावनाए हैं, जिन्हें नई दिशा देने की आवश्यकता है।”

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के शुरुआती दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 25 मीटर स्पोर्ट्स फायर पिस्टल वर्ग में श्रीरूप दत्ता ने 283 स्कोर कर बढ़त बनाई। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में शुभ्रा मंडल (पश्चिम बंगाल) ने 387 अंक अर्जित किए। 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में तनु वर्मा (झारखंड) ने 393 स्कोर कर बाज़ी मारी और शीर्ष पर रहीं।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर समिति के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह और उपाध्यक्ष गया प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।यह चैम्पियनशिप न केवल बिहार में शूटिंग खेल को नई पहचान दिलाने का कार्य करेगी, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच भी साबित होगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.