September 15, 2025
No Comments
पटना, 15 सितंबर 2025: बिहार ने खेल जगत में एक और इतिहास रचते हुए पहली बार ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी शुरू की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किया।
प्रतियोगिता की 25 एवं 50 मीटर फायर आर्म्स स्पर्धाएँ साकेत सिंह शूटिंग अकादमी, विक्रम में जबकि 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले कल्याण बिगहा में आयोजित किए जा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएँ राज्य के युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। बिहार में शूटिंग खेल की अपार संभावनाए हैं, जिन्हें नई दिशा देने की आवश्यकता है।”
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता के शुरुआती दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 25 मीटर स्पोर्ट्स फायर पिस्टल वर्ग में श्रीरूप दत्ता ने 283 स्कोर कर बढ़त बनाई। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में शुभ्रा मंडल (पश्चिम बंगाल) ने 387 अंक अर्जित किए। 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में तनु वर्मा (झारखंड) ने 393 स्कोर कर बाज़ी मारी और शीर्ष पर रहीं।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर समिति के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह और उपाध्यक्ष गया प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।यह चैम्पियनशिप न केवल बिहार में शूटिंग खेल को नई पहचान दिलाने का कार्य करेगी, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच भी साबित होगी।