पटना: पाटलिपुत्र क्रिकेट एकेडमी (Patliputra Cricket Academy) जगनपुरा में 26 अप्रैल से 1 मई तक टी20 गली क्रिकेट समर क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में अपने खेल से सभी को प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों को बिहार स्ट्राइकर की टीम के तरफ से खेलने का मौका मिलेगा।
टी20 गली क्रिकेट में कुल 12 टीमें बनाई जाएगी। इसमें 6 सीनियर टीमें और 6 जूनियर टीमें होंगी। टी20 गली क्रिकेट का रजिस्ट्रेशन शुरू है। टी20 गली क्रिकेट में शामिल होने के लिए इच्छुक खिलाड़ी इस नंबर 7011130144 पर कॉल करके अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है या नीचे दिए गए एड पर क्लिक पर करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप इस लिंक https://www.t20gullycricket.com/ क्लिक करके भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस कैंप में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की हाई लेवल सुविधा मुहैया कराई गई। कैंप के दौरान खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग के बरीकियों को बताया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस तथा फिटनेस की बेसिक पर भी ध्यान दिया गया।
वहीं इस समर कैंप के मेंटर सिंद्धात विजय ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के तकनीक पर ध्यान दिया और बताया कि बल्लेबाजी के दौरान रन कैसे बना सकते हैं। उन्होंने कैंप में शामिल खिलाड़ियों को बताया कि रन बनाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को पिच पर समय बिताना होगा और लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा, जिससे आप आसानी से किसी भी मैदान में रन बना सकते हैं।

टी20 गली क्रिकेट के कैंप में गेंदबाजों के मेंटर अमृतेश सिंह ने खिलाड़ियों ने बॉल के ग्रीपिंग से लेकर कैसे बॉल डालना है, छोटी से छोटी चीजों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आप सफल गेंदबाज तब ही हो सकते हैं जब आप अंत समय तक बल्लेबाजों की हरकत पर नजर रखेंगे। गेंदबाजी में आपको अपना फील्ड भी पता होना चाहिए, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा विकेट चटका सकते हैं।
खिलाड़ियों को बिहार के साथ-साथ दिल्ली में मिलेगा खेलने का मौका
वहीं टी20 गली क्रिकेट के मुख्य दिव्य प्रभात ने बताया कि यह खिलाड़ियों को तराशने का एक पहल है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में खिलाड़ियों को बीसीसीआई के तरफ से सर्टिफाइड ट्रेनर ने ट्रेनिंग दी। वहीं इस दौरान खिलाड़ियों का वीडियो बनाकर उन्हें बताया कि वो अपनी कमी को कैसे सुधार सकते हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के मेंटल अवरनेस पर भी ध्यान दिया गया। इस ट्रेनिंग कैंप में चयनित खिलाड़ियों को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में मैच खेलने का मौका मिलेगा और उसके अलावा दिल्ली में जाकर बिहार को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


