पटना। प्लीजेंट वैली स्कूल ने श्रीराम खेल मैदान को 47 रन से पराजित कर द्वितीय नन्हक महतो मेमोरियल इनामी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस प्लीजेंट वैली स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 217 रन बनाये। युवराज ने 56 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी। युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
प्लीजेंट वैली स्कूल : 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 217 रन, युवराज 56, तुषार 40, राहुल 49, प्रिंस 16, अतिरिक्त 22, देवांश 4/32, रुपेश 2/32, अंकित जी 1/33, सत्यम 1/35, अरुणव 1/42, रन आउट-1
श्रीराम खेल मैदान : 25 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन, विनीत 74,रुपेश 37, अतिरिक्त 23, सौरभ 2/1, आशीष 1/23, आकाश 1/27, सम्राट 2/25, राम 1/17, तुषार 1/20,प्रिंस 1/52