पटना। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और पैंथर्स इलेवन ने द्वितीय नन्हक महतो मेमोरियल इनामी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एक्सीड इंडिया हाईस्कूल को 107 रन और पैंथर इलेवन ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 94 रन से हराया।
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि 15 मई को बिहिया सीसी बनाम पैंथर्स इलेवन और 16 मई को बसावन पार्क बनाम प्लीजेंट वैली स्कूल के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
पहले मैच में एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाये। जवाब में एक्सीड इंडिया हाईस्कूल की टीम 90 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के हिमांशु (28 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में पैंथर्स इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गई। चार विकेट चटकाने वाले पैंथर्स के प्रतीक सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन, विराट 63, विक्की 30,हिमांशु 28, अजीत 24, अतिरिक्त 28 विकास 2/36, मोहित 2/44, हरि ओम 1/25, आरव 1/38, रौशन 1/45, रन आउट-1
एक्सीड इंडिया हाईस्कूल : 21.3 ओवर में 90 रन पर ऑफ आउट आरव झा 37, अतिरिक्त 22, हिमांशु 3/26, अंकित 2/7, आर्यन 1/3, राज किशोर 1/9, यश 1/26
दूसरा मैच
पैंथर्स इलेवन : 19.1 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट देवांश 26,रिषभ 29, रवि 21, अतिरिक्त 18, सुशांत 3/24, बिनीत 2/34, अमित 2/44, मोहम्मद याकूब 2/17, आदर्श 1/23
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 9.3 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट प्रियांशु 23, सुशांत 8, अतिरिक्त 7, प्रतीक सिन्हा 4/6, अंकित 2/15, सुधांशु 1/9, रिषभ 1/16, देवांश 1/2, रन आउट-1