पटना: पटना के शेखपुरा, कैलाश कम्युनिटी हॉल के निकट रामकृष्णा नगर में खुले मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी (Megamind Cricket Academy) में खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधा प्रदान की गई है। यहां छोटे बच्चों के लिए अलग से ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है। मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी में नामांकन की प्रकिया शुरू है। एकेडमी में बच्चों के नामांकन पर लिए स्पेशल डिस्काउंट रखा गया है।
अनुग्रह नारायण शिक्षा कल्याण ट्रस्ट की ओर से खिलाड़ियों को खेल में अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की गई है। जहां बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास भी हो सके। यहां बच्चों के लिए फिटनेस की स्पेशल व्यवस्था की गई है।
एकेडमी के मेंटर संतोष कुमार ने बताया कि हमलोग खिलाड़ियों को सारी सुविधा देने का प्रयास किए हैं। यहां बच्चों के लिए दो सिमेंटेड विकेट और मैच के लिए टर्फ विकेट भी मौजूद है। हमारे यहां लगातार मैच प्रैक्टिस करवाया जाता है। जिससे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सीखने को मिले।
उन्होंने बताया कि यहां खिलाड़ियों को अब वन ऑन वन एडवांस कोचिंग सेशन भी दिया जाता है। इसके अलावा खिलाडियों को लगातार अभ्यास मैच के साथ टूर्नामेंट के मैचेज भी दिए जाते हैं। इतना ही नहीं खिलाडियों को बिहार के बाहर भी खेलने का मौका मिलता है और आगे भी ऐसे मौके मिलते रहेंगे।
एकेडमी में नामांकन की प्रकिया शुरू है और साथ ही साथ अभी नामांकन करवाने वालों को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आप भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस नंबर पर 8235853132, 8434283649 जरूर संपर्क करें।