पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल के ग्राउंड पर खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में प्रवीण सिन्हा के हरफनमौला खेल से खुशी स्पोर्ट्स ने द जिम(The Gym) को 24 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। प्रवीण सिन्हा को नाबाद 51 रन बनाने और 2 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खुशी स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों ओपनर रौशन ने 4 और राज कुमार 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद अभय भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद राजेश ने राजीव का साथ दिया और टीम को संभाला। राजेश ने 19 रन बनाए। उसके बाद उज्जवल भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से प्रवीण सिन्हा ने राजीव के साथ मिलकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। राजीव 52 रन बनाकर आउट हो गए। प्रवीण सिन्हा ने नाबाद 51 रन बनाए। अंत में बिट्टू ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाया।
द जिम के लिए गेंदबाजी करते हुए आलोक ने 31 रन देकर 5, वेंकटेश ने 31 रन देकर 2, हर्ष ने 11 रन देकर 1, रितेश निशु ने 24 रन देकर 1 और अनुज ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी द जिम की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन 30 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद द जिम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। एक समय शानदार शुरुआत करने के बाद द जिम 53 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। रितेश ने 28, अनुज ने 11 और अभिषेक ने 14 रन बनाए। तीन विकेट जल्द गंवाने के बाद शनू ने 22, राहुल ने 34, वर्धन ने 18 और हर्ष रंजन ने 12 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
खुशी स्पोर्ट्स के लिए गेंदबाजी करते हुए सुधीर कुमार ने 56 रन देकर 3, प्रवीण सिन्हा ने 24 रन देकर 2, उज्जवल ने 27 रन देकर 2, रौशन ने 34 रन देकर 2 और राजीव ने 36 रन देकर 1 विकेट मुकाबले को 24 रनों से जीत लिया।