पटना- हांगकांग में चल रही बीएफए वीमेंस बेसबाल एशियन कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने जीत का क्रम जारी रखते हुए एशिया कप के क्वालिफायर राउंड के मुकाबले में मलेशिया को 19-0 से हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. जिसका मुकाबला 26 मई से खेला जाना है.
बेसबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव मधु शर्मा के दिशा-निर्देश में खेल रही भारतीय महिला टीम ने यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले भारतीय टीम ने थाईलैंड को 9-8 से हराया था. भारत के जीत में रेशमा पुनेकर का शानदार प्रदर्शन अहम रहा.
भारतीय टीम की जीत पर भारतीय बेसबॉल संघ के अधिकारियों व खिलाडिय़ों संग बेसबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष संजय कुमार, बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज व बेसबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष रूपक कुमार ने भारतीय टीम व मधु शर्मा को बधाई दी.


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


