पटना: एस. पी. स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में पटना के ऊर्जा स्टेडियम और जगजीवन स्टेडियम में 15 मई से 18 मई 2023 तक ICT U-17 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। 
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए 6 मई तक सभी दस्तावेज spsportsbihar@gmail.com या अनीश से 9234455661 पर संपर्क करके जमा करना होगा। खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र के साथ अपने प्रदर्शन का पेपर कटिंग या क्रिकहीरोज का स्कोर या आधिकारिक स्कोरबुक का स्क्रीन शॉट भी भेजना होगा। इसमें खिलाड़ियों को जिला लीग में किए गए प्रदर्शन, जिला टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के अलावा बीसीसीआई के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का प्रमाण भेजने योग्य है।
उसके बाद टूर्नामेंट कमेटी खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट करके उनका ट्रायल का आयोजन करेगी। ट्रायल भी केवल एक दिन ही होगा। टूर्नामेंट में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन लीग के प्रदर्शन, जिला के प्रदर्शन तथा राज्य के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
लीग में 1 रन के लिए 1 अंक, जिला में 1 रन के लिए 1.5 अंक तथा राज्य के लिए 1 रन पर 2 अंक दिया जाएगा। ठीक उसी प्रकार गेंदबाजी में लीग मैच में 1 विकेट पर 4 अंक, जिला में 1 विकेट पर 5 अंक और राज्य के लिए 1 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को 6 अंक दिया जाएगा। बाकी सारी जानकारी खिलाड़ी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
खिलाड़ियों को नीचे दिए गए फॉर्म में सारी डिटेल्स भरकर 6 मई तक जमा करना होगा। उसके बाद जमा करने वाले खिलाड़ियों का नाम सूची में नहीं रखा जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए वहीं खिलाड़ी अपना फॉर्म जमा करेंगे जिनका जन्म 1 सिंतबर 2005 के बाद हुआ है। 



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

