पटना: एस. पी. स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में पटना के ऊर्जा स्टेडियम और जगजीवन राम स्टेडियम में 15 मई से 18 मई 2023 तक ICT U-17 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में पहली बार 2 अंतरराष्ट्रीय टीम के अलावा 6 राज्यों की टीमें भाग लेंगी।
यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी और सभी मैच 25-25 ओवरों में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को रामजन्म सिंह ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट बॉलर के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगा। टीमों को रहने और खाने की व्यवस्था होटल बोधी बिहार पटना में की गई है।
पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश बिहार के खिलाड़ियों को बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव प्रदान करना है। ताकि आने वाले समय में बिहार के बच्चे भी पूरे भारत में क्रिकेट खेल का अनुभव प्राप्त कर सके। इस प्रतियोगिता में बिहार के साथ रिकॉर्ड धारी खिलाड़ियों को अनिल मिश्रा खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा और उदीयमान खिलाड़ियों को भी अनिल मिश्रा खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता बिहार की खिलाडी द्वारा आयोजित की जा रही है।
इस मौके पर अध्यक्ष राहुल देव, उपाध्यक्ष अनीश कुमार, सर्वेश हंसराज, राजीव रोशन, सचिव पंकज मिश्रा, उपसचिव अतुल कुमार, प्रभाकर कुमार, अभिनव कुमार तकनीकी सलाहकार इंद्रजीत कुमार, निखिल सिंह, अभिनव कुमार जॉय, कोषाध्यक्ष रितेश रंजन उपस्थित रहे।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


