पटना: एसपी फाउंडेशन के तत्वावधान में ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए ICT अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का पहला मुकाबला बिहार और कोलकाता का काफी रोमांचक रहा और मैच टाई पर समाप्त हुआ। इस मैच का मैन ऑफ द मैच कोलकाता के इरशाद को घोषित किया गया। वहीं दूसरे मैच में नेपाल ने झारखंड को 6 विकेट से पराजित किया। नेपाल के तिलक भंडारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राकेश कुमार मौजूद रहे।
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हरियाणा ने बंगाल को 9 विकेट से हराया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच हरियाणा के रितेश को घोषित किया गया। कल खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में बिहार का मुकाबला हरियाणा से 7:30 बजे ऊर्जा स्टेडियम में होगा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में शेष बिहार का मुकाबला कोलकाता से जगजीवन स्टेडियम में होगा।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी एसपी फाउंडेशन के सचिव पंकज मिश्रा ने दी।