पटना। पटना के फुलवारी शरीफ रेलवे क्रासिंग के पास महुआबाग उफरपूरा, विकाश विहार कॉलोनी में जल्द ही हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी (High Performance Cricket Academy) खुलने वाली है। इस एकेडमी में खिलाड़ियों को आत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। एकेडमी का ओपनिंग संभवतः जून में किया जाएगा। ओपनिंग से पहले एकेडमी में खिलाड़ियों के नामांकन पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। नामांकन की प्रकिया बिल्कुल मुफ्त रखी गई है।
इस एकेडमी के निदेशक व ऑनर हिमांशु हरि ने बताया कि बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए यह एकेडमी का निर्माण किया गया है। अब बिहार के क्रिकेटरों को हाई लेवल की ट्रेनिंग के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप क्रिकेट के क्षेत्र में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो यह एकेडमी खिलाड़ियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा। अगर आप इस एकेडमी से जुड़ना चाहते हैं तो आप 9871532025 और 7991175928 पर संपर्क कर सकते हैं। ओपनिंग से पहले नामांकन फ्री है।
वहीं इस एकेडमी के जु़ड़े क्रिकेटर प्रतीक कुमार ने बताया कि इस एकेडमी में हमलोगों ने खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय ट्रेनिंग की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि हमलोगों ने हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी नाम इसलिए रखा कि यहां खिलाड़ियों को हम हाई लेवल की ट्रेनिंग देंगे। एनसीए लेवल के कोच यहां खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। वहीं खिलाड़ियों के लिए बॉलिंग मशीन की सुविधा भी दी गई है। जहां वो 140+ की स्पीड को आराम से खेल सके। उसके अलावा भी कई तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी और समय के साथ खिलाड़ियों को अपडेट रखा जाएगा।
एकेडमी में उपलब्ध सुविधाएं
►दिन-रात प्रैक्टिस की सुविधा
►तीन उच्चस्तरीय टर्फ विकेट
►बॉलिंग मशीन
►नेशनल लेवल कोच
►एनसीए लेवल कोच होंगे अतिथि प्रशिक्षक
►वन टू वन एक्सपर्ट सेशन
►प्रैक्टिस क्रिकेट मैच और ऑल इंडिया टूर्नामेंट उपलब्ध कराया जायेगा
►फिटनेस ट्रेनर
►उम्र व क्षमता के अनुसार ट्रेनिंग सेशन
►समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का आगमन
►मोटिवेशनल प्रोग्राम
►कॉरपोरेट नेट बुकिंग
►365 दिन प्रोफेशनल कोचिंग
►वीडियो एनालाइसिस
►होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध
►स्ट्रेंथ ट्रेनिंग समेत अन्य सुविधाओं