दिल्ली: जंगल सफारी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एकदिवसीय अभ्यास मुकाबले में चिकारा क्रिकेट एकेडमी ने स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी को 53 रनों से हराया। अनुराग विश्वकर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिल्ली के कोच विशाल कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
चिकारा क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ओपी राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चिकारा क्रिकेट अकादमी की टीम 215 रन बनाकर 37.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। जिसमे सक्षम ने 42 रनों की पारी खेली और पवन राय 39 रन बनाए। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अभिषेक गौतम ने 8 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके
व प्रिंस यादव ने 2 विकेट झटके। वहीं सत्यम सिंह, आकाश कुमार, कपिल गुप्ता, हार्दिक राजपूत, राज भारती को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी की टीम 152 बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें
कपिल गुप्ता ने 29, ओम यादव ने 17, मोनू राजपूत ने 13, राज भारती ने 35, आकाश सिंह ने 21 और अमिताभ शुक्ला ने 10 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। चिकारा क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए अनुराग विश्वकर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा संदीप ने 1, आलोक ने 1, कुशवाहा ने 1, विनीत ने 1 और सक्षम ने 1 विकेट लेकर चिकारा क्रिकेट एकेडमी को जीत दिला दी।