पटना के स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे बीसीए (BCA) सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के फाइनल में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को जीत के लिए 333 रन का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य के जवाब में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 31 ओवर में 4 विकेट पर 88 रन बना लिये हैं। वहीं पटना की टीम खिताब जीतने से 6 विकेट दूर है।
पटना ने अपनी पहली पारी में 94.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन बनाये हैं जबकि उसकी दूसरी पारी 244 रन पर सिमट गई। पटना की दूसरी पारी में श्लोक कुमार ने शतक जमाया है। श्लोक ने 101, शशीम राठौर ने 22, आकाश राज ने 21, यशस्वी शुक्ला ने 38, अमन राज ने 1 और विवेक कुमार ने 10 रन बनाए। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से परमजीत ने 55 रन देकर 4, समरेश कुमार ने 46 रन देकर 4 विकेट चटकाये। सागर तिवारी ने 31 रन देकर 1 और अंकित सिंह ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी में 199 रन बनाये थे। वहीं दूसरी पारी में 333 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। अंकित राज ने 15, हर्ष राज पुरु 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। निखिल ने 13, वरुण राज ने 36, तरुण कुमार ने 8 और ह्रदयानंद सिंह ने 2 रन बनाये हैं। पटना की ओर से राहुल राठौर ने 9 रन देकर 2, अभिनव सिंह ने 19 रन देकर 1 और शशीम राठौर ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।


