Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

BCA सचिव ने अंतर जोनल अंडर-19 (पुरुष) क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच शेड्यूल किया जारी

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंतर जोनल अंडर-19 (पुरुष) क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2022-23 को लेकर बीसीए सचिव अमित कुमार ने मैच का शेड्यूल जारी कर दिया। मैच शेड्यूल जारी करते हुए सचिव अमित कुमार ने कहा कि अंडर-19 पुरुष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सिलेक्शन ट्रायल में शामिल होने वाले बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयन समिति ने काफी करीब से देखा साथ हीं साथ उदयीमान खिलाड़ियों की सूची तैयार कर कुल 9 जोनल टीमों का गठन किया गया और दो पूल में विभाजित कर मैच शेड्यूल जारी किया जा रहा है जिसके तहत दो मैच सेंटर मुंगेर में पूल (ए) का जिसके सेंटर को-ऑर्डिनेटर रणबीर कुमार की देखरेख में और गोपालगंज में पूल (बी) के सेंटर को-ऑर्डिनेटर आकाश कुमार शाह की देखरेख में सभी लीग मैच खेले जाएंगे।

जबकि पूल (ए) और पूल (बी) में शीर्ष स्थान पर काबिज रहने वाली दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को गोपालगंज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने आगे बताया कि पूल (ए) में ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन व रेस्ट ऑफ जोन ब्लू को रखा गया है। जबकि पूल (बी) में साउथ जोन, नॉर्थ जोन, टीम एल्लो, वेस्ट जोन और टीम रेड को शामिल किया गया है।

मैच शेड्यूल :- पूल (ए), मैच स्थल:- मुंगेर

दिनांक 17 मई 2023 को ईस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन ब्लू के बीच इस पूल उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।
18 मई को रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
19 मई को ईस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन के बीच तीसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
20 मई को रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम सेंट्रल जोन के बीच चौथा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
21 मई ईस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच पांचवां मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि 22 मई को छठवां और आखिरी लीग मुकाबला रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन बनाम सेंट्रल जोन के बीच मुंगेर में खेला जाएगा।

मैच स्थल:- गोपालगंज, पूल (बी)
17 मई 2023 को नॉर्थ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच इस पूल का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।
18 मई को साउथ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच दूसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
19 मई को वेस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच तीसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
20 मई को नॉर्थ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच चौथा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
21 मई को साउथ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच पांचवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
22 मई को नॉर्थ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच छठवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
23 मई को साउथ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच सातवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि 24 मई को वेस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच इस पूल का आखरी व आठवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दोनों पूल चैंपियन टीम के बीच दिनांक 26 मई 2023 को गोपालगंज में खेली जाएगी।

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी मुकाबले बीसीसीआई और आईसीसी मानक के अनुसार 50-50 ओवरों का खेला जाएगा साथ हीं साथ पूरे मैच की ऑनलाइन व ऑफलाइन स्कोरिंग के साथ बीसीए परफॉर्मेंस डाटा को संग्रह करेगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची तैयार कर बीसीए – बीसीसीआई की आगामी घरेलू सत्र की तैयारी के लिए कंडीशनिंग कैंप भी आयोजित करेगी ताकि बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी बीसीसीआई के आगामी सत्र 2023-24 में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर सकें।

सभी खिलाड़ी अपने-अपने पूल के मैच सेंटर को-ऑर्डिनेटर मुंगेर मैच स्थल के रणबीर कुमार के संपर्क सूत्र:- 7549675995 और सेंटर इंचार्ज अमिताभ कुमार के संपर्क सूत्र :- 7903796917 पर जबकि गोपालगंज मैच स्थल के सेंटर को-ऑर्डिनेटर आकाश कुमार शाह के संपर्क सूत्र:-7764014530 / 7763896169 और सेंटर इंचार्ज राजीव रंजन चौहान उर्फ गोलू के संपर्क सूत्र :- 7004869728 पर संपर्क स्थापित कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read More

46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम घोषित, अंकित सिंह को सौंपी गई कमान

पटना: आगामी 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार सॉफ्टबॉल संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने टीम का ऐलान किया। इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू और रणधीर कुमार मौजूद रहे।

टीम चयन की घोषणा के दौरान संघ के पूर्व सचिव मधु शर्मा और संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बिहार पुरुष सॉफ्टबॉल टीम

अंकित सिंह (कप्तान), सौरव कुमार (उपकप्तान), प्रमोद कुमार, विष्णु कुमार रंजन, मोनू कुमार, संजीत कुमार, आदित्य यादव, उमंग कुमार, वसीम राजा, ए. एस. गौरव, आर्यन राज, अगस्त्य प्रताप, हर्ष राज, आदित्य कुमार, सुजल राज। प्रशिक्षक: बिपिन कुमार, मैनेजर: राजेश कुमार चिन्टू। 

बिहार सॉफ्टबॉल टीम के चयन के बाद सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि बिहार टीम इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।

Read More

गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले अंडर-23 का ट्रायल संपन्न, कल ओपन ऐज ग्रुप का होगा ट्रायल

गया: गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा गांधी मैदान में जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में गया जिले के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गया जिला क्रिकेट संघ के चीफ सिलेक्टर अबरार समीम के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गहन जांच की गई, जिसके आधार पर जिला स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया।

इस अवसर पर अंडर-19 वर्ग में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें क्रिकेट जर्सी प्रदान की गई। ट्रायल के दौरान कई सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें मोहम्मद नूरेन, छोटे कुमार, बड़े कुमार, गया एथलेटिक्स जिला संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार (बिहार राज्य स्तरीय खिलाड़ी), ऑब्जर्वर रोहित कुमार, ऑब्जर्वर शुभम कुमार, दीपू प्रधान और दिलीप शर्मा शामिल थे।

इस आयोजन में गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।

ओपन आयु वर्ग का ट्रायल कल 20 फरवरी को

संघ के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कल 20 फरवरी को ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया से जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा, जो आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गया जिला का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-19: यंगस्टर क्रिकेट क्लब बना चैंपियन, गया यूथ क्रिकेट क्लब को 15 रनों से हराया

गया: चेरकी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-19 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने गया यूथ क्रिकेट क्लब को 15 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यंगस्टर क्रिकेट क्लब की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें जीत दिलाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में 120 रन बनाए। टीम के लिए युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर 27 रन और आयुष कुमार ने 15 रनों की उपयोगी पारी खेली।

गया यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से विकास कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, संगम कुमार और सौरभ गुप्ता ने 2-2 विकेट लेकर यंगस्टर की बल्लेबाजी को झकझोर दिया।

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया यूथ क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष के बावजूद 30.2 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। आर्यन रंजन (22), अभिषेक रहाणे (22) और विकास कुमार (20) ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन यंगस्टर क्रिकेट क्लब की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। यशस्वी, कुंदन कुमार और युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया—

  • मैन ऑफ द मैच – युवराज सिंह (हरफनमौला प्रदर्शन के लिए)
  • मैन ऑफ द सीरीज – अभिषेक रहाणे (उन्हें क्रिकेट बैट देकर सम्मानित किया गया)
  • बेस्ट बॉलर – विकास कुमार (उन्हें क्रिकेट शूज देकर सम्मानित किया गया)

इस शानदार मुकाबले में विजेता यंगस्टर क्रिकेट क्लब को गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता गया यूथ क्रिकेट क्लब को संघ के सचिव असद शाहीन ने सम्मानित किया। समारोह में उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More

क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: सुदय क्रिकेट अकादमी ने 5 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

पटना: पटना में आयोजित क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में सुदय क्रिकेट अकादमी ने सरदार क्रिकेट अकादमी को 5 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की।

सुधाय क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। टीम की ओर से कृष ने 33 रन, अंश ने 21 रन और इशू ने 20 रन का योगदान दिया। सरदार क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी में शान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि आर्यन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया।

125 रन का पीछा करने उतरी सरदार क्रिकेट अकादमी की शुरुआत धीमी रही, और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आदर्श राज और प्रत्यूष ने 15-15 रन बनाए। सुदय क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी में कृष ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट और विवेक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके, जिससे टीम को जीत हासिल हुई।

मैच के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रत्यूष को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन आखिरकार सुदय क्रिकेट अकादमी ने 5 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.