पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंतर जोनल अंडर-19 (पुरुष) क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2022-23 को लेकर बीसीए सचिव अमित कुमार ने मैच का शेड्यूल जारी कर दिया। मैच शेड्यूल जारी करते हुए सचिव अमित कुमार ने कहा कि अंडर-19 पुरुष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सिलेक्शन ट्रायल में शामिल होने वाले बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयन समिति ने काफी करीब से देखा साथ हीं साथ उदयीमान खिलाड़ियों की सूची तैयार कर कुल 9 जोनल टीमों का गठन किया गया और दो पूल में विभाजित कर मैच शेड्यूल जारी किया जा रहा है जिसके तहत दो मैच सेंटर मुंगेर में पूल (ए) का जिसके सेंटर को-ऑर्डिनेटर रणबीर कुमार की देखरेख में और गोपालगंज में पूल (बी) के सेंटर को-ऑर्डिनेटर आकाश कुमार शाह की देखरेख में सभी लीग मैच खेले जाएंगे।
जबकि पूल (ए) और पूल (बी) में शीर्ष स्थान पर काबिज रहने वाली दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को गोपालगंज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने आगे बताया कि पूल (ए) में ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन व रेस्ट ऑफ जोन ब्लू को रखा गया है। जबकि पूल (बी) में साउथ जोन, नॉर्थ जोन, टीम एल्लो, वेस्ट जोन और टीम रेड को शामिल किया गया है।
मैच शेड्यूल :- पूल (ए), मैच स्थल:- मुंगेर
दिनांक 17 मई 2023 को ईस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन ब्लू के बीच इस पूल उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।
18 मई को रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
19 मई को ईस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन के बीच तीसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
20 मई को रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम सेंट्रल जोन के बीच चौथा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
21 मई ईस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच पांचवां मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि 22 मई को छठवां और आखिरी लीग मुकाबला रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन बनाम सेंट्रल जोन के बीच मुंगेर में खेला जाएगा।
मैच स्थल:- गोपालगंज, पूल (बी)
17 मई 2023 को नॉर्थ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच इस पूल का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।
18 मई को साउथ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच दूसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
19 मई को वेस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच तीसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
20 मई को नॉर्थ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच चौथा लीग मुकाबला खेला जाएगा।
21 मई को साउथ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच पांचवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
22 मई को नॉर्थ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच छठवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
23 मई को साउथ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन एल्लो के बीच सातवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि 24 मई को वेस्ट जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच इस पूल का आखरी व आठवां लीग मुकाबला खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दोनों पूल चैंपियन टीम के बीच दिनांक 26 मई 2023 को गोपालगंज में खेली जाएगी।
बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी मुकाबले बीसीसीआई और आईसीसी मानक के अनुसार 50-50 ओवरों का खेला जाएगा साथ हीं साथ पूरे मैच की ऑनलाइन व ऑफलाइन स्कोरिंग के साथ बीसीए परफॉर्मेंस डाटा को संग्रह करेगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची तैयार कर बीसीए – बीसीसीआई की आगामी घरेलू सत्र की तैयारी के लिए कंडीशनिंग कैंप भी आयोजित करेगी ताकि बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी बीसीसीआई के आगामी सत्र 2023-24 में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर सकें।
सभी खिलाड़ी अपने-अपने पूल के मैच सेंटर को-ऑर्डिनेटर मुंगेर मैच स्थल के रणबीर कुमार के संपर्क सूत्र:- 7549675995 और सेंटर इंचार्ज अमिताभ कुमार के संपर्क सूत्र :- 7903796917 पर जबकि गोपालगंज मैच स्थल के सेंटर को-ऑर्डिनेटर आकाश कुमार शाह के संपर्क सूत्र:-7764014530 / 7763896169 और सेंटर इंचार्ज राजीव रंजन चौहान उर्फ गोलू के संपर्क सूत्र :- 7004869728 पर संपर्क स्थापित कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।