पटना, 27 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के पूर्व सचिव आदित्य वर्मा के बीच मुलाकात हुई। दोनों के बीच घंटों बातचीत चली। दोनों की मुलाकात बिहार में नहीं बल्कि अहमदाबाद में हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मुलाकात बीसीसआई के सचिव जय शाह के कहने पर की गई है। इस मुलाकात के बाद आदित्य वर्मा ने बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अहमदाबाद में शनिवार (27 मई) को आयोजित विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक से पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के पूर्व सचिव तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल में मुलाकात की।
जहां दोनों के बीच बिहार में क्रिकेट के चौमुखी विकास एवं प्रगति पर विंदुवार चर्चा हुई। अन्य राज्यों की तरह बिहार क्रिकेट में भी बहार आये और बिहारी क्रिकेटरों का डंका भी अंतरराष्ट्रीय क्षितीज बजते दिखे, इसको लेकर आपसी गिलवे-शिकवे को भूला कर नौनिहाल व उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रगति की राह पर विकास की गाड़ी दौड़ाने का संकल्प हुआ।
इस अहम मुलाकात पर विशेष जानकारी देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बीसीए अध्यक्ष माननीय राकेश कुमार तिवारी के हवाले से मीडिया को बताया कि बीसीए अध्यक्ष तथा क्रिकेट के कर्मवीर प्रशासक आदित्य वर्मा के बीच बीसीसीआई मीटिंग के पूर्व लंबी बैठक हुई जिसमें बिहार क्रिकेट का स्वर्णिम इतिहास लिखा जाए इसको लेकर तरह-तरह की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
मिश्र ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर तथा सीएबी के पूर्व सचिव आदित्य वर्मा और बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के बीच आपसी मनमुटाव को भूला कर बिहार क्रिकेट के हित में फैसला लिया गया। इस दौरान श्री वर्मा ने श्री तिवारी को बिहार क्रिकेट की भलाई के लिए बिना शर्त समर्थन देने की बात कही।
बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि बीसीसीआई के एसजीएम में बीसीए के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने भाग लिया और बिहार क्रिकेट के पक्ष को रखा एवं सब्सिडी की बकाया राशि बीसीए को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया।