KRIDA NEWS

IPL की तरह अब WPL भी होम और अवे फॉर्मेट में खेलें जाएंगे, BCCI अगले सीजन से करने जा रही है बड़ा बदलाव

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सत्र की सफलता से उत्साहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अध्यक्ष अरूण धूमल ने मंगलवार को कहा कि वे दूसरे सत्र से अपने और विरोधी के मैदान पर मुकाबले के प्रारूप को लागू करने की योजना बना रहे हैं लेकिन अगले तीन साल तक टीम की संख्या पांच ही रहेगी।

पहला डब्ल्यूपीएल प्रशंसकों और खिलाड़ियों के बीच काफी लोकप्रिय रहा लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन व्यस्त कार्यक्रम के बीच महिला टी20 विश्व कप के तुरंत बाद किया गया इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी मुकाबलों का आयोजन मुंबई में दो स्थलों पर कराने का फैसला किया।

डब्ल्यूपीएल के आयोजन को अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए धूमल ने कहा कि अपने और विरोधी के मैदान पर मुकाबले के प्रारूप से टीम को प्रशंसकों का आधार बनाने में काफी मदद मिलेगी और बोर्ड चाहता है कि अगले साल ही इसे लागू किया जाए।

धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘‘अच्छी शुरुआत का मतलब है कि आधा काम हो गया। डब्ल्यूपीएल की शुरुआत शानदार रही और भविष्य में हमने अब तक जो देखा उससे बहुत बेहतर होगा। हमने पांच टीम के साथ शुरुआत की लेकिन खिलाड़ियों के पूल को देखते हुए भविष्य में अतिरिक्त टीम की गुंजाइश है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें टीम की संख्या में इजाफे की उम्मीद है लेकिन आगामी तीन सत्र में पांच ही टीम रहेंगी। हम निश्चित तौर पर अपने और विरोधी के मैदान पर मुकाबले के प्रारूप पर गौर कर रहे हैं, भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को देखते हुए हम देखेंगे कि कौन का समय उपलब्ध है और फिर फैसला करेंगे।’’

धूमल ने कहा, ‘‘प्रशंसकों को जोड़ने के नजरिए से यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम अपने और विरोधी के मैदान पर मुकाबले के प्रारूप को अपनाएं।’’

ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे। टूर्नामेंट ने शुरुआत से पहले ही सुर्खियां बटोरी थी जब बीसीसीआई को टीम के अधिकार से 4700 करोड़ और मीडिया अधिकार से 951 करोड़ रुपये मिले थे।

धूमल ने कहा, ‘‘अब तक सफर शानदार रहा है और डब्ल्यूपीएल के लिए उपलब्ध समय को देखते हुए काफी चुनौतीपूर्ण भी। जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी हैं उससे हम संतुष्ट है, हमारे पास अधिक समय नहीं था क्योंकि विश्व कप भी होना था और लड़कियों के पास वापस आकर शुरुआत करने के लिए सिर्फ एक सप्ताह का समय था।’’

शुरुआत से ही छह टीम के साथ टूर्नामेंट शुरू नहीं होने का एक कारण स्तरीय स्थानीय खिलाड़ियों की कमी हो सकता है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान अपना कौशल दिखाया लेकिन सेइका इशाक, कनिका आहुजा और श्रेयंका पाटिल जैसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाली खिलाड़ियों के अलावा अन्य स्थानीय खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सकीं।

दो महीने लंबा आईपीएल पिछले हफ्ते शुरू हुआ जिसके रिकॉर्ड मीडिया अधिकार करार से बोर्ड को 48 हजार 390 करोड़ रुपये मिले। बोर्ड ने पहली बार टीवी और डिजिटल अधिकार अलग-अलग बेचने का फैसला किया और यह फायदे का सौदा साबित हुआ।
धूमल ने कहा, ‘‘खेल में सभी के लिए कुछ नयापन होना चाहिए। खेल से जुड़ी सभी चीज प्रशंसकों के इर्द-गिर्द घूमनी चाहिए। विचार यह है कि इसे प्रशंसकों के लिए अधिक बेहतर बनाया जाए। हमारे अलग-अलग नीलामी की (मीडिया अधिकार की), हमारे पास दो शानदार साझेदार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक वैश्विक दर्शकों का संबंध है तो हमें काफी बाजार पर कब्जा करने की जरूरत है। हम वैश्विक स्तर पर प्रशंसकों से जुड़ेंगे।’’धूमल ने कहा कि आईपीएल में ‘इंपेक्ट प्लेयर’ का नियम लागू करने और टॉस के बाद टीम का चयन करके टॉस से होने वाले फायदे को कम किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि ओस बड़ी भूमिका निभाती है। टॉस जीतने को फायदे की स्थिति के रूप में देखा जाता था और इसे कम करने के लिए हमने इंपेक्ट प्लेयर को शामिल करने के बारे में सोचा और टीमों को टॉस के बाद टीम चुनने का मौका दिया जिससे कि सही एकादश का चयन हो सके।’’

भाषा

Read More

बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शानदार आगाज, विनय समेत पांच खिलाडी शीर्ष पर

बिहार: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान मे आज से मुज़फ़्फ़रपुर के कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास मे बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आरंभ हो गई। प्रतियोगिता के रैपिड वर्ग मे 67 रेटेड खिलाडियों समेत कुल 172 खिलाडी भाग ले रहे हैं।

आज पहले दिन खेले गए चार चक्रों की समाप्ति के बाद पांच खिलाड़ी चार अंको की साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे है। चौथे चक्र के रोमांचक मुकाबले मे शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए मुज़फ़्फ़रपुर के अमृत रौनक ने गत वर्ष के रैपिड उपविजेता सुधीर कुमार सिन्हा को पराजित कर अगले चक्र मे प्रवेश किया।

वही पूर्वी चंपारण के राम चरण ने बेगूसराय के संजीव को, किशनगंज के दिव्यांशु सिंह ने अभिमन्यु को, मुज़फ़्फ़रपुर के पुराने दिग्गज विनय कुमार ने राज्य के होनहार युवा खिलाडी युवान रमण को एवम मनीष कुमार ने ऋषिकेश कुमार को पराजित कर संयुक्त बढ़त बना ली। वहीं बोर्ड नम्बर दो पर राज आर्यन एवम विक्की विशाल, पांच नम्बर पर प्रत्युष एवम शिवप्रिय तथा आठ नम्बर पर सचिन एवम पवन के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हुई।

इस दो दिवसीय रेटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुज़फ़्फ़रपुर की डिप्टी मेयर मोनालिसा ने किया। उद्घाटन समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे अखिल बिहार शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, शहर के जाने माने व्यवसायी गोपाल गोयनका, संत जेवियर स्कूल के अकादमिक निदेशक आमोद दत्ता, समाजसेवी एवम व्यवसायी सावन पांडेय , मुज़फ़्फ़रपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवम संबोधन से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव विपल सुभाषि एवम शिवप्रिय भारद्वाज, मुज़फ़्फ़रपुर जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, आभाष कुमार, कोषाध्यक्ष अभिजित कुमार, संयुक्त सचिव मनीष कुमार, प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आलोक प्रियदर्शी ,उप मुख्य निर्णायक विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।

ज्ञात हो कि पहली बार बिहार राज्य रैपिड एवम ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता को फिडे रेटिंग कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय रैपिड एवम ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read More

आरम्भ विन्ध्य दिव्यांग रत्न सम्मान–2025 का आयोजन 28 दिसंबर को, दिव्यांग प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान

सतना: दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनकी उपलब्धियों को समाज के समक्ष सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करने के उद्देश्य से आरम्भ- युवाओं की एक नई सोच समिति, सतना द्वारा “आरम्भ विन्ध्य दिव्यांग रत्न सम्मान–2025” का आयोजन 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को टाउन हॉल, सतना में किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन विन्ध्य क्षेत्र के उन दिव्यांग प्रतिभाशाली व्यक्तियों को समर्पित है, जिन्होंने शिक्षा, खेल, कला, रोजगार, उद्यमिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज के सामने प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। ऐसे दिव्यांगजनों को सम्मानित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन को गरिमामय और प्रेरणास्पद बनाने की दिशा में समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।उन्होंने यह भी कहा कि समिति द्वारा दिव्यांग प्रतिभाओं की पहचान और चयन के लिए संपर्क अभियान लगातार जारी है। यदि कोई दिव्यांग व्यक्ति स्वयं या उनके परिचित किसी विशेष उपलब्धि के लिए जाने जाते हैं, तो वे समिति से संपर्क कर अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं, ताकि उन्हें इस सम्मान समारोह में सम्मिलित किया जा सके।

अंत में समिति की ओर से आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, आर्ची इवेंट ग्रुप के अध्यक्ष रिंकू सोंधिया, नगर अध्यक्ष राहुल दहिया, सह सचिव पवन कुशवाहा, निखिल गुप्ता, सोनू सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 6264280880 एवं 8319716950 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read More

Vijay Hazare Trophy: मणिपुर के खिलाफ सकीबुल गनी का ऑलराउंड शो, बिहार की लगातार दूसरी जीत

BCA पटना, 26 दिसंबर 2025: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) प्लेट के तहत जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले गए लिस्ट ए मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को 15 रनों से पराजित करते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 284 रन बनाए, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 269 रन ही बना सकी।

बिहार की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए महरौर ने 83 गेंदों पर 65 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। पियूष कुमार सिंह ने 42 गेंदों पर 24 रन बनाए। मध्यक्रम में आकाश राज ने 71 गेंदों पर 75 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए पारी को मजबूती दी।

विकेटकीपर आयुष लोहारुका ने 27 गेंदों पर 29 रन जोड़े, जबकि कप्तान एस गनी ने 30 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में बिपिन सौरभ ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर रन गति को प्रभावी बनाए। निर्धारित 50 ओवर में बिहार ने 11 अतिरिक्त रनों की मदद से 284 रन का स्कोर खड़ा किया। मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में बिश्वोरजीत और जोटिन फेरोइजाम ने 3-3 विकेट हासिल किए। किशन सिंघा और अजय सिंह को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर टीम की शुरुआत संभली हुई रही। कर्नाजीत वाई ने 76 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि उलेन्याई ख्वाइराकपम ने 78 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इसके बाद जॉनसन ने 51 गेंदों पर 48 रन और प्रियोजीत के ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बनाए रखा। हालांकि बिहार के गेंदबाजों ने मध्य और अंतिम ओवरों में प्रभावी नियंत्रण रखते हुए रनगति पर अंकुश लगाया।

बिहार की गेंदबाजी में हिमांशु तिवारी और कप्तान एस गनी सबसे प्रभावी साबित हुए। हिमांशु तिवारी ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि एस गनी ने 9 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। सुरज कश्यप को 1 विकेट मिला। निर्धारित 50 ओवर में मणिपुर की टीम 9 विकेट पर 269 रन ही बना सकी।

इस तरह बिहार ने 15 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ बिहार टीम का सामूहिक प्रदर्शन प्रभावी रहा, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलन देखने को मिला। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के तीसरे सेलेक्शन ट्रायल में आए 186 खिलाड़ी

पटना, 26 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के छठे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए तीसरा सेलेक्शन ट्रायल शुक्रवार यानी 26 दिसंबर को हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, फुलवारीशरीफ में आयोजित किया गया।

आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदशेक विजय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में अंडर-15 और अंडर-12 को मिल कर कुल 186 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टीमों का चयन सुमन अग्रवाल, रामभगत, रेहान दास गु्प्ता और आर्यन कुमार के द्वारा किया गया।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि चौथे सेलेक्शन ट्रायल की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी। अब केवल अंडर-15 का सेलेक्शन ट्रायल होगा।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं

अंडर-12: आशीष कुमार, आदित्य कुमार मिश्रा, दिव्यम राज, मौर्या रंजन, अगस्त्या सिंह, पार्थ देव, अवि नारायण, शशांक शेखर, अर्णव कुमार, आर्यन कुमार, सम्राट सिंह, साहिल राज, उत्कर्ष चौबे, दिव्यांशु कुमार, निखिल कुमार, जिज्ञांशु कुमार, वंश कुमार, अर्णव सागर, हरिओम, अनंत कुमार, आदित्य आनंद।

अंडर-15: अंश राज, अभय सिंह, अर्पित लाल, अर्णव अरविंद, यश राज, आशीष, अंशु कुमार, सागर कुमार, अनुभव कुमार, श्रेयस राज, समर यादव, शिवम कुमार, शिवम कुमार, विनय कुमार, आयुष कुमार झा, प्रभाकर परितोष, हर्ष राज, विपुल कुमार, देवराज, शिवम, नैतिक अर्णव,शिवम कुमार रोशन कुमार पीयूष कुमार आदित्य राज अभिमान कुमार साहिल कुमार तेजस यादव मयंक शर्मा आयुष सिंह केयोन विनायक अमित राज आयुष राज ,साहिल शुभम ,आशीष कुमार, अनमोल तिवारी ,शरद सिंह ,अमन कुमार, स्वजीत ,रवींद्र दक्ष ,संकु कुमार ,आर्यन सिंह ,वैभव विलास दयाल, अनिकेत प्रकाश ,दिवांशु राज ,करण स्वयं राज, हर्षदेव, प्रियांक राज, शिवम कुमार

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.