पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में रितेश कुमार निशु के शतकीय पारी से द जिम (The Gym) की टीम ने खुशी क्रिकेट एकेडमी को 81 रनों से हराया।
द जिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द जिम ने 25 ओवर में 266 रन बनाए। जिसमें रितेश कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 117 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 11 चौके लगाए। उसके अलावा अलोक रंजन ने 14, उमेश ने 22, रिशु ने 27 रनों का योगदान दिया।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुशी क्रिकेट एकेडमी की टीम 185 रन ही बना सकी। जिसमें ऋतिक ने 25, राजीव ने 14, प्रिंस ने 29, राज ने 15 और उमेश ने 13 रन बनाए। द जिम के लिए गेदबाजी करते हुए रितेश ने 2 और प्रवीण सिन्हा ने 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया। रितेश को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।