December 11, 2025
No Comments
Bihar Rural League: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे बिहार रुरल लीग के लिए पटना में ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। ट्रायल 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शाखा मैदान, राजेंद्र नगर तथा लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में आयोजित किए जाएंगे। चार दिनों तक चलने वाली इस चयन प्रक्रिया में हजारों युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
ट्रायल का उद्घाटन शाखा मैदान में बीसीए के जिला प्रतिनिधि एवं पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश कुमार, तथा बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम संयुक्त रूप से करेंगे। बिहार रुरल लीग के मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि केवल पटना जिले में ही करीब 1500 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से कुल 48 टीमों का गठन किया जाएगा।
ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का भी ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। जनवरी के पहले सप्ताह से लीग मैचों की शुरुआत होने की संभावना है। बताया जाता है कि यह ग्रामीण लीग बीसीए के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का सपना था, जिसे अब गवर्निंग काउंसिल साकार कर रही है।
वाई सीसी स्पोर्ट्स क्लब शाखा मैदान, राजेंद्र नगर में होने वाली चयन प्रक्रिया अनुभवी टीम की देखरेख में संपन्न होगी। इस मैदान के संयोजक संतोष कुमार (9334171628, 9431073128) होंगे, जिनके साथ सह-संयोजक की भूमिका में सुधीर कुमार जिम्मेदारी निभाएंगे। चयनकर्ता के रूप में रंजीत भट्टाचार्य, राजेश सिन्हा (उस्ताद), अजीत कुमार, राहुल कुमार और मनोज यादव खिलाड़ियों के कौशल का आकलन करेंगे। पूरी टीम मिलकर पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण चयन सुनिश्चित करेगी।
वहीं, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी में चयन प्रक्रिया का नेतृत्व संयोजक प्रिंस कुमार (8051268533) करेंगे। उन्हें सह-संयोजक के रूप में रविंद्र मोहन का सहयोग मिलेगा। इस मैदान पर चयन की जिम्मेदारी मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद रफी, नितेश कुमार सिंह, संजय सिन्हा पिंटू और अशोक कुमार छोटू को सौंपी गई है।
दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार (9334450416) होंगे। प्रत्येक दिन ट्रायल की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।