Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

The Gym पटना के युवाओं को फिट रखने के लिए लेकर आए हैं आधुनिक उपकरण, महिलाओं का रजिस्ट्रेशन फ्री, 15 से 20 प्रतिशत से मिलेगी फी में छूट

आज के समय में हर युवा फिट एवं चुस्त दुरुस्त रहना चाहता है। इस समय लोगों को शारीरिक के साथ मानसिक रूप से फिट रहने की जरूरत है। पटना में युवाओं के साथ-साथ युवतियों लिए द जिम (The Gym) लेकर आया है ऐसी व्यवस्था जिससे आप फिट के साथ हेल्दी रहेंगे और साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे।

पटना के सिपारा के समीप 70 फीट रोड के पास खुली द जिम में युवाओं के सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिम में एक से एक उपकरण लगाए गए हैं। जिससे युवाओं को बॉडी बनाने और फिट रहने में मदद मिलेगी। द जिम लड़कियों और महिलाओं के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। लड़कियों और महिलाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन फी मुफ्त रखा गया है।

The Gym का उद्देश्य है कि महिलाएं भी रहें फिट

द जिम के ऑनर हर्ष रंजन भारती ने बताया कि महिलाओं के रजिस्ट्रेशन को मुफ्त रखा गया है क्योंकि महिलाएं भी अपने आप को फिट रख सके। हमारा उद्देश्य है कि हम युवक के साथ युवतियों को भी फिट रखें। फिट लोग ही समाज में बदलाव के लिए अग्रसर रहते हैं।

आज के यूवाओं में बॉडी बनाने का चलन तेजी से फैला हुआ है। उसका कारण भी है कि अच्छी फिजिक वाले लोग हमेशा फिट रहते हैं। युवाओं के इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए द जिम ने पटना के युवक और युवतियों को फिट और चुस्त दुरुस्त बनाने का सपना लेकर जिम खोला है।

द जिम में किसी भी व्यक्ति को कई तरह के वर्कआउट करने का मौका मिलता है, जिससे हर दिन 500 से 3000 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जिम करने से हार्ट डिजीज और हार्ट स्ट्रोक के होने का खतरा कम हो जाता है। लेकिन इसके लिए आपको रोज आधा से एक घंटा जिम में बिताना होगा। जिम करने से हार्ट मजबूत होता है और साथ ही साथ ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहता है।

उन्होंने आगे कहा कि जिम में स्ट्रेंथ ट्रेंनिंग और एरोबिक एक्सरसाइज से शरीर की मांसपेशियां, ज्वाइंट्स प्रॉपर शेर में रहते हैं, जिससे शरीर मजबूत और लचीला रहता है। द जिम आपको यह सारी सुविधाएं प्रदान करता है। रोज जिम करने से सोशल लाइफ में भी आप एक्टिव रहते हैं।

उन्होंने कहा कि रेगुलर एक्सरसाइज करने से आपको स्ट्रेस कभी नहीं होता है। प्रतिदिन आप जिम जाकर आप खुद को फिजिकली एक्टिव रखते हैं। इससे तनाव, एंग्जायटी कम होता है। जिम का एक अलग ही महौल रहता है जहां आप अपने लिमिट को और पुश करते हैं। जिससे आपको अपनी इच्छा शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती है।

The Gym में एक साल का फी एकसाथ देने पर मिलेगा 15 से 20 प्रतिशत तक छूट

द जिम आपको सभी तरह की सुविधा प्रदान करती है जिससे आप फिट के साथ एक्टिव रह सके। अगर आप भी जिम जाकर अपने आप को फिट रखना चाहते हैं तो इस नंबर पर 8271150548, 8434673896 पर संपर्क करें। अगर आप द जिम में एक साल का फी एक साथ देते हैं तो 15 से 20 प्रतिशत से छूट दिया जाएगा। यह ऑफर जून तक ही लागू रहेगा।

Read More

रंजीत के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंजीनियरिंग विभाग की रोमांचक जीत, सुरक्षा विभाग की मिली हार

सोनपुर: रेलवे मैदान में जारी अंतर-विभागीय टी20 टूर्नामेंट 2024-25 के तहत बुधवार को खेले गए मुकाबले में इंजीनियरिंग विभाग ने सुरक्षा विभाग को रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से हराकर अपनी जीत का खाता खोला। इस मैच के हीरो रहे रंजीत, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके हरफनमौला खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सुरक्षा विभाग की सधी हुई शुरुआत, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरक्षा विभाग की टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ने 31 रनों की पारी खेली, जबकि अरविंद (25 रन) और अमन (15 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। अंतिम ओवरों में प्रकाश ने ताबड़तोड़ 13 रन जोड़े, जिससे टीम निर्धारित 20 ओवर पूरे किए बिना ही 129 रन पर सिमट गई।

इंजीनियरिंग विभाग के गेंदबाजों ने किफायती और प्रभावी गेंदबाजी की। जावेद ने 3 विकेट चटकाए, जबकि रंजीत और कुंदन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, राजीव और अमित ने भी 1-1 विकेट लेकर सुरक्षा विभाग को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

रंजीत की दमदार पारी ने दिलाई जीत

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाज रंजीत ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 42 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया।

मिथिलेश (17 रन) और जावेद (14 रन) ने दबाव भरे क्षणों में उपयोगी पारियां खेलीं। वहीं, राजीव (13 रन) और समीर (9 रन) के छोटे लेकिन अहम योगदान से टीम ने 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

सुरक्षा विभाग के गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की। अमरजीत ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि रवि प्रकाश ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लेकिन रंजीत की जबरदस्त पारी और अंतिम ओवरों में मिथिलेश व जावेद की सूझबूझ से इंजीनियरिंग विभाग ने 3 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रंजीत बने हीरो

रंजीत ने इस मैच में हरफनमौला खेल दिखाया। पहले गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर सुरक्षा विभाग को बड़ा स्कोर बनाने से रोका और फिर बल्लेबाजी में शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Read More

शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर सीए विजयी

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित वरीय खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 4 मार्च को खेले गए मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट जबकि सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से पराजित किया।

पहला मैच एके क्रिकेट एकेडमी और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और एके क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया।
एके क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक आदित्य रिशुरंजन के 46 रन की मदद से 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष कुमार ने चार विकेट चटकाये।

जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने रोहित कुमार के 77 रन की मदद से 20.1 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उत्तम भारद्वाज ने 43 रन बनाये। विजेता टीम के रोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हम सेक्यूलर पार्टी के किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार और उपाध्यक्ष वीरू कुमार सिंह ने प्रदान किया।

दूसरा मैच बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए दीपू कुमार के 43 रन की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन बनाये।

जवाब में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने 22.4 ओवर में यश राज के 71 रन की मदद से पांच विकेट पर 187 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आरिन ने 43 रन की पारी खेली। विजेता टीम के यश राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

एके क्रिकेट एकेडमी : 19.2 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट अभिषेक 46, अविनाश 12,रेयांश कार्तिक 26,आयुष 12,अतिरिक्त 13, विपिन 2/26, आयुष 4/29, प्रत्यूष विनायक 2/44, विराज 1/35

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20.1 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन, रोहित कुमार 77, आकर्ष राज 10, उत्तम भारद्वाज नाबाद 43, शिवम कुमार 1/25, अभिषेक 1/23

दूसरा मैच

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट शौर्य प्रताप सिंह, 15,दीपू कुमार 43,युवराज 29,प्रिंस कुमार 17,प्रतीक सिन्हा 28, अतिरिक्त 36, हेमंत 2/16, हरिओम 2/25,पीयूष 2/44,अनमोल 1/17

सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 22.4 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन, यश राज 71,हरिओम कुमार 32,आरिन नाबाद 43,देवराज 12, साहिल कुमार 1/25, प्रतीक सिन्हा 3/38, अर्णव दत्ता 1/34

Read More

BCA Senior One Day Trophy: मंगल महरौर की तूफानी पारी से गया ने नवादा को 7 विकेटों से रौंदा, लगातार हासिल की दूसरी जीत

BCA Senior One Day Trophy: नालंदा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) मेंस सीनियर वनडे टूर्नामेंट के मुकाबले में गया जिला क्रिकेट टीम ने नवादा को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गया के कप्तान मंगल महरौर ने 160 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसने टीम को आसान जीत दिलाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवादा की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। टीम की ओर से दीपक महेश कुमार ने 101 रन (108 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा सुदर्शन कुमार और सचिन पटेल ने भी अर्धशतक जमाकर स्कोर को मजबूत किया।

गया की ओर से गेंदबाजी करते हुए मंगल कुमार ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि प्रवीण प्रकाश, निक्कू, अभिषेक और गौतम ने 1-1 विकेट लिया।

348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 44 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गया के कप्तान मंगल महरौर ने 114 गेंदों पर 160 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा गौतम कुमार ने 57 गेंदों पर 67 रन और रंजन राज ने 75 गेंदों पर 89 रन की अहम पारी खेली।

गया के बल्लेबाजों ने नवादा के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान मंगल कुमार महरौर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी सहित ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, राजेश कुमार एड, बबलू कुमार, दिलीप शर्मा, दीपू प्रधान और मोहम्मद नौशाद आलम ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

गया का अगला मुकाबला 7 मार्च को नालंदा के खिलाफ नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Read More

शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसपीएस सीसीसी विजयी

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-15 के अंतर्गत 3 मार्च यानी सोमवार को खेले गए मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसपीएस सीसीसी ने जीत हासिल की। 

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने करुणा सीसी को 6 विकेट जबकि एसपीएस सीसीसी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।

पहला मैच

पहला मैच करुणा सीसी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट खेला गया जिसमें करुणा सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (112 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद और प्रदेश सचिव जदयू शत्रुघ्न पासवान ने प्रदान किया।

दूसरा मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और एसपीएस सीसी के बीच खेला गया। इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसी ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अजीत (33 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा सीसी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन, पीयूष कुमार सिंह 71, अनिकेत प्रकाश 45, अभिनव 26, राज आर्यन 19, करण 1/24, विनय कुमार 2/31, आयुष 2/9

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन, करण नाबाद 112, रवि कुमार 18, रुपेश 44, उज्ज्वल नाबाद 11, पीयूष कुमार सिंह 2/27, सक्षम भारती 1/37, अभिनव 1/22

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट कृष 24, हिमांशु राज 16, आदर्श राज 14, अमन यादव 31, अतिरिक्त 38, विपिन 3/32, देव कुमार 1/29, अमन पटेल 1/21, अजीत 2/11, सचिन 1/6

एसपीएस सीसी : 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन, अभिजीत 47, सचिन कुमार नाबाद 58, अजीत 33, श्रवण कुमार 2/26

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.