आज के समय में हर युवा फिट एवं चुस्त दुरुस्त रहना चाहता है। इस समय लोगों को शारीरिक के साथ मानसिक रूप से फिट रहने की जरूरत है। पटना में युवाओं के साथ-साथ युवतियों लिए द जिम (The Gym) लेकर आया है ऐसी व्यवस्था जिससे आप फिट के साथ हेल्दी रहेंगे और साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे।
पटना के सिपारा के समीप 70 फीट रोड के पास खुली द जिम में युवाओं के सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिम में एक से एक उपकरण लगाए गए हैं। जिससे युवाओं को बॉडी बनाने और फिट रहने में मदद मिलेगी। द जिम लड़कियों और महिलाओं के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। लड़कियों और महिलाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन फी मुफ्त रखा गया है।
The Gym का उद्देश्य है कि महिलाएं भी रहें फिट
द जिम के ऑनर हर्ष रंजन भारती ने बताया कि महिलाओं के रजिस्ट्रेशन को मुफ्त रखा गया है क्योंकि महिलाएं भी अपने आप को फिट रख सके। हमारा उद्देश्य है कि हम युवक के साथ युवतियों को भी फिट रखें। फिट लोग ही समाज में बदलाव के लिए अग्रसर रहते हैं।
आज के यूवाओं में बॉडी बनाने का चलन तेजी से फैला हुआ है। उसका कारण भी है कि अच्छी फिजिक वाले लोग हमेशा फिट रहते हैं। युवाओं के इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए द जिम ने पटना के युवक और युवतियों को फिट और चुस्त दुरुस्त बनाने का सपना लेकर जिम खोला है।
द जिम में किसी भी व्यक्ति को कई तरह के वर्कआउट करने का मौका मिलता है, जिससे हर दिन 500 से 3000 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जिम करने से हार्ट डिजीज और हार्ट स्ट्रोक के होने का खतरा कम हो जाता है। लेकिन इसके लिए आपको रोज आधा से एक घंटा जिम में बिताना होगा। जिम करने से हार्ट मजबूत होता है और साथ ही साथ ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहता है।
उन्होंने आगे कहा कि जिम में स्ट्रेंथ ट्रेंनिंग और एरोबिक एक्सरसाइज से शरीर की मांसपेशियां, ज्वाइंट्स प्रॉपर शेर में रहते हैं, जिससे शरीर मजबूत और लचीला रहता है। द जिम आपको यह सारी सुविधाएं प्रदान करता है। रोज जिम करने से सोशल लाइफ में भी आप एक्टिव रहते हैं।
उन्होंने कहा कि रेगुलर एक्सरसाइज करने से आपको स्ट्रेस कभी नहीं होता है। प्रतिदिन आप जिम जाकर आप खुद को फिजिकली एक्टिव रखते हैं। इससे तनाव, एंग्जायटी कम होता है। जिम का एक अलग ही महौल रहता है जहां आप अपने लिमिट को और पुश करते हैं। जिससे आपको अपनी इच्छा शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती है।
The Gym में एक साल का फी एकसाथ देने पर मिलेगा 15 से 20 प्रतिशत तक छूट
द जिम आपको सभी तरह की सुविधा प्रदान करती है जिससे आप फिट के साथ एक्टिव रह सके। अगर आप भी जिम जाकर अपने आप को फिट रखना चाहते हैं तो इस नंबर पर 8271150548, 8434673896 पर संपर्क करें। अगर आप द जिम में एक साल का फी एक साथ देते हैं तो 15 से 20 प्रतिशत से छूट दिया जाएगा। यह ऑफर जून तक ही लागू रहेगा।