वर्ल्ड के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले कुछ समय से रन बनाने के जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव के बल्ले की धार खत्म अब वो पैनापन नहीं रहा है। आईपीएल के तीन पारियों में 15, 1 और 0 रन ही बना पाए हैं। आईपीएल से पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए थे।
सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को देखकर सभी परेशान हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव को भरोसा है कि वो जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले सूर्या जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। शनिवार को इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खेमे में थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ नेट अभ्यास में लंबा नेट सत्र बिताया। वह इस दौरान हालांकि अपने चिर-परिचित लय में नहीं दिख रहे थे।
सूर्यकुमार का फॉर्म मुंबई इंडियंस के चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान कुछ शानदार शॉट्स खेले लेकिन वो सभी सीमारेखा से अंदर ही रह गई। वहीं कैमरून ग्रीन ने जमकर छक्का मारने का अभ्यास किया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया और इस बल्लेबाज का हौसला बढ़ाते दिखे।