पटना: नंद किशोर के पांच विकेटों के बदौलत संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने कैंब्रिज पब्लिक स्कूल को हराकर 37वीं ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (Sukhdeo Narain Memorial School Tournament) का खिताब अपने नाम कर लिया है। पटना के उर्जा स्टेडियम में इंदु नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में बीपीएस फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल को 48 रन से पराजित किया।
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल के लिए पहले बैटिंग करते गोविंद गुप्त ने 45 रन और आदित्य प्रकाश ने नाबाद 21 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 138 रनों तक पहुंचाया।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की टीम नंद किशोर (19 रन देकर 5 विकेट) के घातक गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई और 19 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई। कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की ओर से रानू सिंह ने 39 रन बनाये। नंदकिशोर को शानदार गेंदबाजी के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल : 25 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन, गोविंद गुप्त 45,तन्मय कुमार 11, अभिषेक आनंद 14, आदित्य प्रकाश नाबाद 21 अतिरिक्त 17 आयुष कुमार 1/18, आदित्य कुमार 3/32, अर्जुन सिंह 3/31, आदर्श कुमार 1/17,मो आलम 1/7
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल : 19 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट मो आलम 13,दीपेश गुप्ता 18, रानू सिंह 39, नंदकिशोर 5/19, तन्मय कुमार 2/26,अभिषेक आनंद 1/8,चिंटू गुप्ता 2/4