पटना: एलएमसी एवं लक्ष्य इंजीटेक के द्वारा प्रायोजित साफ्टबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के तत्वावधान में 27 अप्रैल से शुरू होने वाले प्रथम बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग (Softball Premier League) के उद्घाटन के मौके पर साफ्टबॉल के पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस एन राजू ने दी.
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार खेल के प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण व विशिष्ट अतिथि प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज होंगे. उनके द्वारा पूर्व खिलाड़ियों संग बिहार के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
सम्मानित होने वालों की सूची
अजय नारायण शर्मा (संस्थापक सचिव), प्राची शर्मा (पूर्व भारतीय खिलाड़ी), रूपक कुमार (पूर्व भारतीय खिलाड़ी), सुमन नायक, मोहित श्रीवास्तव, विजय कुमार, रवि राय, राजेश कुमार, विपिन कुमार, मो.सैफुल्लाह, मो.अली, शिखा सोनिया, तनुजा किरण, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी.
मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
27-4-2023
गया ग्लैडिएटर्स बनाम पटना पैंथर्स : दोपहर 1 बजे
भागलपुर ब्लास्टर्स बनाम मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स: दोपहर 2 बजे
पूर्णिया पावर स्ट्राइकर्स बनाम रोहतास रॉयल्स: दोपहर 3 बजे
पाटलिपुत्र पावर्स बनाम मगध मैजेस्टिक महिला: दोपहर 4 बजे
उद्घाटन समारोह शाम 5 बजे से
भागलपुर ब्लास्टर्स बनाम पटना पैंथर्स: शाम 6:30 बजे
मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स बनाम गया ग्लैडिएटर्स : शाम: 7:30 बजे
28-4-2023
मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स बनाम पूर्णिया पावर स्ट्राइकर्स : दोपहर 1 बजे
रोहतास रॉयल्स बनाम पटना पैंथर्स: दोपहर 2 बजे
भागलपुर ब्लास्टर्स बनाम रोहतास रॉयल्स: दोपहर 3 बजे
पटना पैथर्स बनाम पूर्णिया पावर स्ट्राइकर्स: दोपहर 4 बजे
गया ग्लैडिएटर्स बनाम रोहतास रॉयल्स: शाम 5 बजे
पटना पैथर्स बनाम मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स: शाम 6 बजे
29-4-2023
पूर्णिया पावर स्ट्राइकर्स बनाम गया ग्लैडिएटर्स: दोपहर 1 बजे
मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स बनाम रोहतास रॉयल्स: दोपहर 2 बजे
भागलपुर ब्लास्टर्स बनाम गया ग्लैडिएटर्स: दोपहर 3 बजे
वुमेंस फाइनल शाम 4 बजे से
भागलपुर ब्लास्टर्स बनाम पूर्णिया पावर स्ट्राइकर्स : शाम 5 बजे
मेंस फाइनल शाम 6 बजे से।