पटना, 9 अप्रैल,2023। 10 अप्रैल यानी सोमवार से राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाले शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज होगा।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने बताया कि उद्घाटन मुकाबला लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसके पुरी पार्क के बीच खेला जायेगा। 11 अप्रैल को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी बनाम श्रीराम खेल मैदान, 12 अप्रैल को बसावन पार्क बनाम लालमति देवी हाईस्कूल, 13 अप्रैल को वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी बनाम सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी मुकाबला होगा।
उन्होंने बताया कि सभी मैच नॉक आउट आधार पर 30-30 ओवरों के खेले जायेंगे। प्रतिदिन एक मैच खेले जायेंगे। मैच के दौरान खिलाड़ियों को शीतल पेय और अल्पाहार दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द सीरीज समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


