पटना। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित कर द्वितीय शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला (17 अप्रैल) सोमवार को खेला जायेगा।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 71 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.3 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बना कर मैच अपने नाम कर फाइनल का टिकट कटा लिया। विजेता टीम के आरव झा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 20.3 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट चिराग 14,हिमांशु 13, अतिरिक्त 28, आरव झा 3/9, आयुष प्रकाश 2/8,अंजान 2/11, हिमांशु 2/18, अंकित 1/13
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 15.3 ओवर में दो विकेट पर 72 रन, मंजीत 25, अभ्युदय 20, अतिरिक्त 19,अभिनव 1/11,मोहित 1/8