क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar 50th Birthday) आज 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया में सचिन ने कई ऐसे उपलब्धि हासिल की है जो शायद ही कोई तोड़ पाएगा। वहीं सचिन ने आज अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा, चाय का समय ! 50नॉट आउट !
Tea time: 50 Not Out! pic.twitter.com/WzfK88EZcN
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 24, 2023
सचिन के जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार संदेश दे रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेंदुलकर को खास अंदाज में विश किया है। इसके अलावा कई क्रिकेटर और पूर्व क्रिकटरों ने भी सचिन को अपने अंदाज में विश किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सचिन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली गई शानदार पारियों के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है। इसके अलावा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन का रिकॉर्ड शानदार है। उनके और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम पर एक गेट का नामकरण हुआ है।
The Little Master turns 50 today!
Sachin Tendulkar was an elite driver of the ball so enjoy a selection of his best on Aussie soil ⭐️ pic.twitter.com/9A56HqGnNU
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 24, 2023
6⃣6⃣4⃣ intl. matches ????
3⃣4⃣3⃣5⃣7⃣ intl. runs ????
2⃣0⃣1⃣ intl. wickets ????
The only cricketer to score ???? intl. hundreds ????
The 2⃣0⃣1⃣1⃣ World Cup-winner ????Here's wishing the legendary and ever-so-inspirational @sachin_rt a very happy 5⃣0⃣th birthday ???? ????#TeamIndia pic.twitter.com/iyP0CfjTva
— BCCI (@BCCI) April 24, 2023
क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने आज जीवन की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। वे आज 50वां साल को हो गए। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उनका करियर 24 साल 1 दिन का रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 664 मैच खेले और 34357 रन बनाए।