पटना: पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्थित बैडमिंटन हॉल में लि निंग बिहार राज्य जूनियर अंडर-19 बालक-बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता (Ranking Badminton Tournament) का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. पटना जिला बैडमिंटन संघ द्वारा बिहार बैंडमिंटन संघ तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग दो सौ बालक एवं बालिका प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलए व बैडमिंटन प्लेयर सतीश चंद्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया. इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन रहे. अतिथियों का स्वागत बिहार बैंडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला बैंडमिंटन संघ के सचिव कुमार संदीप द्वारा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे.
Ranking Badminton Tournament के मुख्य रेफरी प्रेमकुमार के अनुसार आज का परिणाम इस प्रकार है—
सुमित आनंद ने रचित कुंवर को, माजिद नबी ने रौनक कुंवर को, विनीत कुमार ने इशान झा को, राजू ने आयुष रंजन को, कुमार सुप्रशांत दीप ने रौशन कुमार को, सक्षम वत्स ने कार्तिक को, अनिल ने रितेश आनंद को, रंजन कुमार गुप्ता ने अनूप रंजन को, रणवीर सिंह ने आदित्य ओम को, आदित्य रमन तिवारी ने विनीत को, मनीष ने सौर्य यादव को, राज आर्यन ने शाहरुख नासिर को, आसिफ अली ने रौनक कुमार को, कुमार सार्थक ने अर्नव श्री को, कार्तिक ने आदित्य राज को, सुमित आनंद ने नीतीश मंडल को, आदित्य कुमार चौधरी ने पियूष कुमार बाबुल को, माजिद नबी ने गौतम को, रामविलास ने विनीत को, कुणाल आनंद ने राजू को, संपूर्ण ने सुप्रशांत दीप को, सक्षत वत्स ने किशु को, अनिल ने गगन गुंज को, हर्ष राज ने रंजन कुमार गुप्ता को, रणवीर सिंह ने रुद्रा कश्यप को, अमृत राज ने आदित्य रंजन तिवारी को, रिषभ राज ने मनीष कुमार को, राज आर्यन ने प्रिंशु सिन्हा को, हर्षमणि सिंह ने आसिफ अली को व पराग सिंह ने कुमार सार्थक को एकल स्पर्धा में हराया.
युगल स्पर्धा के मुकाबले में अनूप रंजन व संपूर्ण की जोड़ी ने पियूष कुमार बाबुल व प्रियम की जोड़ी ने रक्षित कुंवर व रौनक की जोड़ी को व रामविलास व तनवीर ने सुप्रशांत दीप व रौनक की जोड़ी को, ईशान झा व रोहित को व अक्षर अर्थव व सक्षम वत्स की जोड़ी ने हर्षराज व रणवीर सिंह को हराया.