बिहार : रणधीर वर्मा (Randhir Verma) अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनपुर के रेलवे ग्राउंड में वैशाली ने सारण को 82 रनों से हराया। वहीं नवादा के लौंद मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में जहानाबाद ने नालंदा को डीएलएस के तहत 61 रन से हराया। इसके अलावा कैमूर क्रिकेट ग्राउंड में कैमूर ने बक्सर को 39 रनों से हराया।
सोनपुर के रेलवे ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में वैशाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए। जिसमें आदर्श कुमार ने 87, अंकित कुमार ने 64, अभिषेक आनंद ने 34, और आनंद राय ने 30 रन बनाए। सारण के लिए गेंदबाजी करते हुए चंदन ने 4, समीर ने 3 और नितेश ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सारण की टीम 187 रन ही बना सकी।
नवादा के लौंद मैदान पर खेले गए मुकाबले में जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए। जिसमें शुभम ने 74, कुमार शुभम ने 73, सौरव कुमार ने 50, और ऋषभ रंजन ने 46 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा डीएलएस प्रारुप के तहत 61 रनों से हार गई।
कैमूर क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में कैमूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए। जिसमें हर्ष राज ने 45, हरि ओम चौबे ने 52, सलमान हासमी ने 64 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम 207 रन ही बना सकी।