पटना ,8 अप्रैल 2023 :- पाटलिपुत्र खेल परिसर के इनडोर स्टेडियम में आज अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य प्रशिक्षक पुलेला गोपीचन्द ने बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चुन कर आए युवा खिलाड़ियों के साथ सांकेतिक मैच खेलकर उन्हें प्रोत्साहित किया । पुलेला गोपीचन्द के मार्गदर्शन में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बैडमिंटन प्रतिभा खोज सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किया गया है ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविन्द्रण शंकरण और निदेशक श्री पंकज राज की उपस्थिति में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के दौरान गोपीचन्द ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों को सिखाने के साथ साथ अपने जीवन के अनुभव के आधार पर समझाया कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए सबसे पहले अपने खेल से दिल से प्यार करना चाहिए, दिल से खेलने की इच्छा होनी चाहिए ,बिना मन के या किसी के दबाव में खेलने से खेल में कभी सुधार नहीं होगा । हर कदम पर प्रशिक्षक के निर्देशों और अनुशासन का पालन भी खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी है । खेल में हार जीत की परवाह किए बिना टीम भवन के साथ अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत खिलाड़ी ही एक बेहतर खिलाड़ी बन सकता है । हार के सदमें से जो जितना जल्दी उबर कर आगे बढ़ता है वो उतनी जल्दी जीत के करीब पहुंचता है ।
गोपीचन्द ने बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की सराहना करते हुए कहा कि एक बेहतर खेल नीति के प्रभावी अनुपालन के साथ खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों के कारण बिहार में खेल और खिलाड़ियों के स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है और निश्चित रूप से यह सुधार भविष्य में यहाँ के खिलाड़ियों की कामयाबी के रूप में भी देखने को मिलेगा । बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में मुझे भी बहुत खुशी हो रही है ।
प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविन्द्रण शंकरण ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि यह बिहार के खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें पुलेला गोपीचन्द जी जैसे महान खिलाड़ी और कुशल प्रशिक्षक से प्रशिक्षण लेने का मौका मिल रहा है । अपने जीवन में इनकी सादगी ,सौम्यता,अनुभव और योग्यता से ज्यादा से ज्यादा सीख कर ही एक कामयाब खिलाड़ी बना जा सकता है ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री पंकज राज ने कहा कि बहुत जल्द ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए गोपीचन्द जी को फिर बिहार बुलाने की व्यवस्था की जाएगी, इनके आने से खिलाड़ियों के बीच नई ऊर्जा और चेतना का संचार हुआ है जो इनका मनोबल बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच बिहार के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए समय निकालने के लिए हम सभी इनके शुक्रगुजार हैं इस मौक़े पर प्रमंडलीय उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा राजेंद्र कुमार, उप निदेशक कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संजय कुमार, ज़िला खेल पदाधिकारी पटना ओमप्रकाश सॉफ्टबॉल संघ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार मौजूद रहे।