पटना :- बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से राजधानी पटना के शेमफोर्ड प्यूचरिस्टिक स्कूल, उडैनी, जगनपुरा रोड में पाटलिपुत्रा क्रिकेट एकेडमी (Patliputra Cricket Academy) खुल गई है। छोटे बच्चों के लिए इस एकेडमी में स्पेशल डिस्काउंट के साथ-साथ स्पेशल ऑफर भी रखा गया है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर पाटलिपुत्रा क्रिकेट एकेडमी में पहले 30 खिलाड़ियों का नामांकन मुफ्त में होगा। जिससे पहले 30 खिलाड़ियों का नामांकन फी नहीं लगेगा।
इस संबंध में एकेडमी के मुख्य कोच और बैटिंग कोच सिद्धांत विजय बताया कि एकेडमी मे वो सारे सुविधा उपलब्ध है, जो एक उच्च स्तरीय खिलाड़ी को प्रदान की जाती है। यह एकेडमी सारे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। टर्फ विकेट के साथ बॉलिंग मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां खिलाड़ियों के लिए ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है। बच्चों के लिए समर कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
सिद्धांत विजय ने आगे कहा कि यहां लड़कियों के लिए अलग सुविधा दी गई है। उनके प्रैक्टिस सेशन भी सभी बातें को ध्यान में रखकर किया गया है। इस एकेडमी में लड़कियों को उच्चतर प्रैक्टिस के साथ सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा यहां कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यहाँ जल्द इंडोर प्रैक्टिस की भी व्यवस्था की जाएगी।
वहीं वहां के गेंदबाजी कोच अमृतेश सिंह और दिव्य प्रभात ने बताया कि यहां खिलाड़ियों को अब वन ऑन वन एडवांस कोचिंग सेशन भी दिया जाएगा। इस एकेडमी में सप्ताह के एक दिन खिलाड़ियों को मोटिवेशन प्रदान किया जाएगा, जिससे उनका व्यक्तित्व निखरकर आ सके। खिलाडियों को लगातार अभ्यास मैच दिया जाएगा। इतना ही नहीं खिलाडियों को बिहार के बाहर भी खेलने का मौका मिलेगा। एकेडमी में नामांकन की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है, अगर आप क्रिकेट खेलने का सोच रहे हैं तो इस नंबर 8595475545, 9334219093 पर जरूर संपर्क करें।