पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे द्वितीय नन्हक महतो मेमोरियल इनामी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने 13 रन से जीत हासिल की। वाईसीसी ने एसकेवाई स्पोट्र्स पटना सिटी को हराया।
टॉस वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीता और 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये। पीयूष ने 81 रन की पारी खेली। जवाब में एसकेवाई स्पोट्र्स पटना सिटी की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन ही बना सकी और मैच 13 रन से हार गई। विजेता टीम के पीयूष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा नेता सुमित शर्मा और मो रफी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन, पीयूष 81, प्रियांशु 48, रौशन 17, अतिरिक्त 28 आदिल 2/20, रेहान रफी 2/38, गौरव 2/36, पंकज 1/32, सन्नी 1/23, रन आउट-2
एसकेवाई स्पोट्र्स पटना सिटी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन, रौशन 36, विवेक 27, रेहान 20, आदित्य 12, अतिरिक्त 62, निरंजन 3/17, सुशांत 2/26, पीयूष 1/17, प्रियांशु 1/39, विशाल 1/41