पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे द्वितीय नन्हक महतो मेमोरियल इनामी स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला शुक्रवार को बिहिया क्रिकेट एकेडमी व गया यूथ सीसी के बीच खेला गया. इस मैच को बिहिया क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।
टॉस गया यूथ सीसी ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले पहले बैटिंग करते हुए गया की टीम 23.4 ओवर में 162 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी बिहिया क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य को 22.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मैन आफ द मैच विजेता टीम के रिषभ रहे।
संक्षिप्त स्कोर:
गया यूथ सीसी: 23.4 ओवर में 162 रन पर आलआउट, अभिषेक रहाणे 38, आर्यन 39, अंकुश 21, राजकुमार 19, अतिरिक्त 26, विकेट— अंकित 2/17, मृत्युंजय 2/24, शिवम 2/26, मो कैफ 1/21, आशीष 1/16, रिषभ 1/30, रनआउट 1
बिहिया क्रिकेट एकेडमी: 22.4 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन, रिषभ 53, अमर 29, शिवम 18, मो. कैफ 12, अतिरिक्त 35, विकेट— विवेकानंद 4/19, अंकुश 2/36, आर्यन 1/26