पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 17 अप्रैल से पटना में दूसरी नन्हक महतो इनामी अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी आयोजन सचिव नवीन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस आयोजन में कुल 24 स्कूल टीमों को खेलने की अनुमति प्रदान की जायेगी। प्रतिदिन दो-दो मैचों का आयोजन किया जायेगा और वह 25-25 ओवरों का होगा। खिलाड़ियों के लिए शीतल पेय और जलपान की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
आयोजन अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस वर्ष विजेता टीम को 11,000 रुपए नकद पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द सीरीज समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने बताया कि जन्म प्रमाण हेतू आधार कार्ड और नगर निगम का प्रमाण पत्र मैच के दौरान साथ लाना होगा। इच्छुक टीमें अपने प्राचार्य द्वारा अग्रसारित स्कूल आवेदन के साथ 12 अप्रैल तक 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।