बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध जोन का उद्घाटन रजौली के एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने किया। मगध जोन का पहला नालंदा (Nalanda) और गया (Gaya) के बीच खेला गया। जिसमें नालंदा ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया और जीत के साथ अंडर-19 जिला टूर्नामेंट का आगाज किया।
गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी करते हुए नालंदा की टीम की तरफ से राहुल ने तीन जबकि आर्यन एवं प्रिंस ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने शानदार शुरुआत की। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 रन से ऊपर की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। नालंदा की तरफ से जिराल पटेल ने शानदार 92, लव कुमार ने 84 एवं राहुल ने 31 रनों की पारी खेली।
नालंदा के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के कारण नालंदा की टीम ने 5 ओवर पहले ही 5 विकेट के नुकसान पर 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब हुई। गेंदबाजी करते हुए गया के गेंदबाज अजीत रोहित एवं शुभम ने 1,1 खिलाड़ियों को आउट किया।
मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार मुरारी उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा सचिव मनीष आनंद संयुक्त सचिव सुरेश यादव कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे अरुण यादव मनीष गोविंद सुभाष प्रसाद अजय कुमार राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।