पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में पैंथर इंटरनेशनल स्कूल ने रोज पब्लिक हाई स्कूल को 60 रनों से करारी शिकस्त दी। पैंथर इंटरनेशनल स्कूल का यह जीत टीम के कप्तान पर भारी पड़ा। मैदान पर अनुशासन पालन नहीं करने पर और अंपायर से बहस करने के बाद टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने ऋषभ राज पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया है।
पैंथर इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और इस निर्णय को सही साबित किया पैंथर स्कूल के बल्लेबाजों ने। अनमोल ने शानदार पारी खेलते हुए 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। उसके अलावा शुधांशु राज ने 37, विकाश कृष्णा ने 15, रोहित रॉय ने 14 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 37 रन बने। पैंथर इंटरनेशनल स्कूल ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोज पब्लिक स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए माया शंकर ने 3, सागर ने 2 और हिमांशु ने 1 विकेट चटाकए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज पब्लिक हाई स्कूल सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। जिसमें राजन शर्मा ने 20, शुभम राज ने 26, अविनाश ने 12, और प्रिंस दुबे ने 10 रन बनाए। वहीं पैंथर इंटरनेशनल स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रतीक सिंहा ने 3, देवांश ने 3 और अमित ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को 60 रनों से जीत लिया। अनमोल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार देवा संगठन के कार्यकार्ता राहुल कुमार द्वारा दिया गया।