जहानाबाद: जहानाबाद स्थित मख्दुमपुर के गांधी मैदान में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच डॉ. स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा और डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव के बीच खेला गया। जिसमें स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा की टीम ने डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव की टीम को 1 विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। शुभम कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। अपने टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए सुरज ने 47, निक्की पांडे ने 20, प्रीतम ने 14 और ऋतिक ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 56 रन बने। वहीं सुखदेव प्रसाद वर्मा के टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए शुभम ने 1, सरफारज आलम ने 2, सोनू सहनी ने 1 और प्रज्ञान प्रशांत ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा की टीम ने 9 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जसमें राज कमल ने 37, हर्ष राज ने 14, चंदन कुमार ने 35, रौनक ने 12 रनों का योगदान दिया और अपने टीम को 3-1 से अजेय रखा। चंद्रिका प्रसाद यादव के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्षिता मिश्रा ने , सुरज ने 1, प्रवीण ने 2, ऋषिकेश ने 2, और कुंदन ने 2 विकेट लिए।