KRIDA NEWS

Kasa Picola School Cricket League का ग्रैंड प्राइज सेरेमनी व सम्मान समारोह में सम्मानित हुई दिग्गज हस्तियां, विजेता टीम के खिलाड़ियों को मिला IPL मैच का टिकट

पटना। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग (Kasa Picola School Cricket League) का ग्रैंड प्राइज सेरोमनी सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय प्रेमचंद रंगशाला में हुआ। पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, करनी सेना, बिहार के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, करनी सेना के संयोजक रोहित सिंह, राजेश शर्मा, एमडी कासा पिकोला दीप प्रज्ज्वलित कर इस समारोह का उद्घाटन किया। सबों का स्वागत स्वागत टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा और पूजा ने किया।

इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस मौके पर जनप्रतिनिधि से लेकर खेल समेत शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया व अन्य क्षेत्रों के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

साथ इस टूर्नामेंट के विजेता जेआईएस जाबांज व उपविजेता ऑक्सफोर्ड सुपर किंग टीमों के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया है। इस मौके पर जेआईएस जाबांज के ऑनर अपनी टीम के खिलाड़ियों को कोलकाता में होने वाले आईपीएल मैच का टिकट प्रदान किया। खिलाड़ियों को बिहार सरकार के श्रम व संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी समेत कई गणमान्य लोगों ने दिग्गज हस्तियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया।

सम्मानित होने वाले दिग्गज हस्तियों के नाम इस प्रकार हैं-

जन प्रतिनिधि कैटेगरी : इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, प0न0नि0, डा0 आशीष कुमार सिन्हा पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, मनोज कुमार “मुन्ना जायसवाल “पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति,विनोद कुमार सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, श्रीमती स्वेता राय सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, असफर अहमद पार्षद, वार्ड संख्या -40

खेल संवाददाता : मोहम्मद ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अरुण सिंह (दैनिक जागरण),आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), अमरनाथ (दैनिक आज), धर्मनाथ (प्रभात खबर), आशीष (राष्ट्रीय सहारा), रविशंकर (हिन्दुस्तान), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर, दैनिक भास्कर)।

खेल हस्तियां
अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (सरदार पटेल खेल रत्न), देवकी नंदन दास (लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड),
रंजीत भट्टाचार्य (वरीय क्रिकेट कोच), राजशेखर (स्पोट्र्स प्रोमोटर), गणेश दत्त (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सौरभ चक्रवर्ती (वरीय क्रिकेटर व स्पोट्र्स प्रोमोटर), रौनित नारायण (स्पोट्र्स प्रोमोटर), डॉ कुंदन (बीसीसीआई लेवन फिजियोथरेपिस्ट), उज्जवल सिंह (स्पोट्र्स प्रोमोटर), एमपी वर्मा (वरीय क्रिकेट कोच), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), कृष्णा पटेल, संतोष कुमार, अजीत सिंह (सभी युवा क्रिकेट कोच), आशुतोष सिन्हा (वरिष्ठ अंपायर), मनोज कुमार (सचिव,पटना फुटबॉल संघ), मुकेश कुमार, रवि बाज, कुंदन कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार (युवा क्रिकेट कोच), विकास कुमार, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, विवेक कुमार, विशाल पांडेय, अविनाश कुमार, करण कुमार, प्रियांशु आजाद, अंकित (युवा क्रिकेटर), मनीष कुमार, गोविंद कुमार (युवा फिजियोथरोपिस्ट), मृत्युंजय झा (युवा उद्घोषक), मौसम शर्मा, राजेश द्विवेदी, प्रेम रंजन, हर्षित मेहता, आशीष आर्या, दिव्य ज्योति।

महिला क्रिकेटर : शिखा सोनिया, तेजस्वीता श्रीवास्तव, रिमझिम सिंह, सना अली, सागरिका, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, श्वेता गुप्ता (अंडर-15 बिहार क्रिकेट के फिजियोथरोपिस्ट),

शिक्षा जगत से सम्मानित लोगों में ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, देवभूमि भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, देहरादून, रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, रुड़की,संस्कृति यूनिवर्सिटी, मथुरा, उत्तर प्रदेश,गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत, हरियाणा,मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, हरियाणा,बज बज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता, जेबीआईटी, देहरादून,हल्दिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, हल्दिया, ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज, पटना, जीआईएस ग्रुप ऑफ कॉलेज, कोलकाता, रुंगटा एजुकेशनल फाउंडेशन, भिलाई के प्रतिनिधि शामिल हैं।

टूर्नामेंट के बेस्ट
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : मंजीत कुमार (रुंगटा वारियर्स), बेस्ट बॉलर : सत्यम पांडेय (जेआईएस जाबांज), बेस्ट विकेटकीपर : नीरज कुमार (जेआईएस जाबांज), बेस्ट फील्डर : सुधांशु कुमार (ऑक्सफोर्ड सुपर किंग)।
बेस्ट फील्डर : शिवम कुमार (जेआईएस जाबांज)।

उदीयमान प्लेयर : दिव्यांशु (मानव रचना लायंस), रवि कुमार (एचआईटी नाइटराइड्र्स), आयुष कुमार (आरआईटी), सत्यम कुमार (बीबीआईटी), विनय कुमार (जेएनओआईटी), नवीन कुमार (बीबीयू बांबर्स), नितिन कुमार (बीबीआईटी), विवेक कुमार (सांस्कृतिक दबंग), प्रतीक सिन्हा (बीबीआईटी), राजवीर सिंह (जेबीआईटी), दीपक कुमार।
पिच क्यूरेटर : शुभम पांडेय, हिमांशु रिशु, राजीव नंदन, मंटू कुमार।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अब 10 अक्टूबर से

पटना, 5 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर सोमवार यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अब 10 अक्टूबर से आयोजित होगा। यह जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के निदेशक सह युवा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दी। इन दोनों ने कहा कि बारिश के कारण मैदान गीला है और इसी कारण तिथि को विस्तारित किया गया है।

सीएबी के निदेशक अमिकर दयाल ने बताया कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि स्व. विमला देवी वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी की मां थीं। अपने जीवन काल में स्व. विमला देवी हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती थीं।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के मैच 21-21 ओवर के खेले जायेंगे। भाग लेने वाली टीमों को फॉर्म के साथ सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार की अंडर-19 टीम की घोषणा, मोहम्मद आलम बने कप्तान

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने आगामी अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार राज्य क्रिकेट टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट पुडुचेरी में आयोजित किया जाएगा, जहां बिहार टीम अपने पहले दो मुकाबले खेलेगी। घोषित टीम में राज्य के विभिन्न जिलों से 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। समस्तीपुर के मोहम्मद आलम को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अरवल के दिपेश कुमार गुप्ता उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।

टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं

आर्यन कुमार सिंह (भागलपुर), हर्ष गिरी (औरंगाबाद), अमर कुमार (भोजपुर), अंकित कुमार (वैशाली), यश प्रताप यादव (पटना), दीपेश कुमार गुप्ता (अरवल), मो. तौफीक (जमुई), मो. आलम (समस्तीपुर), प्रखर ग्यान (पटना), आदर्श राज (नालंदा), रिंकू तिवारी (गोपालगंज), वैभव मिश्रा (भागलपुर), आरव आर्य (भागलपुर), आकाशव राज (गोपालगंज), पृतम राज (गया) और सत्याम कुमार (पटना)।

टीम के लिए केशव कुमार को कोच नियुक्त किया गया है, जबकि राजेश कुमार दुबे सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में शहबाज आलम खान और एस&सी कोच के रूप में अभिषेक आनंद को टीम के साथ जोड़ा गया है। मैनेजर की जिम्मेदारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदान की जाएगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को विश्वास है कि यह टीम आगामी मुकाबलों में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए बिहार क्रिकेट का मान बढ़ाएगी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिहार लगातार दूसरी जीत दर्ज की, ओडिशा को 20 अंकों से हराया

पटना: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार बॉयज टीम का विजयी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अपने दूसरे मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 59-39 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल की राह आसान कर ली।

मैच की शुरुआत से ही बिहार टीम ने बढ़त बना ली थी। खिलाड़ियों ने मजबूत डिफेंस, सटीक पासिंग और आक्रामक आक्रमण का प्रदर्शन किया। बेहतरीन रिबाउंड और प्रभावशाली शूटिंग ने टीम को 20 अंकों की शानदार जीत दिलाई।

बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन 

आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 बास्केट करने में कामयाब रहे। इस दौरान कोच फैजान खान का खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट मिला।

बिहार का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना है। टीम की लगातार सफलताओं पर बिहार बास्केटबॉल संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, सरवर अली, धीरज कुमार, अभिजीत कुमार और विष्णु कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Read More

सीनियर टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार महिला क्रिकेट टीम घोषित, देखें किसे मिली जगह

बिहार: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आगामी सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लिए राज्य की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट मोहाली में आयोजित होगा। चयन समिति ने 15 सदस्यीय मुख्य टीम और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम की कप्तानी प्रगति सिंह को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी अंशु अपूर्वा निभाएंगी।

बिहार की सीनियर महिला टीम

प्रगाति सिंह (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान),विशालाक्षी, यशिता सिंह, प्रीति कुमारी, भाव्या (विकेटकीपर), आर्या सेठ, रचना सिंह, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), तेजस्वी, प्रीति प्रिया, प्रीटी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी गुप्ता और हर्षिता भारद्वाज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्या भारती, सिमरन और कुमारी निष्ठा।
सहयोगी स्टाफ: सुमित कुमार (कोच), ज़ीशान बिन वासी (सहायक कोच), सोनाली कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट), अमित कुमार (एस एंड सी कोच) और अनु कुमारी (मैनेजर)।

बीसीए ने भरोसा जताया कि बिहार की सीनियर महिला टीम आगामी टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.