KRIDA NEWS

Kasa Picola School Cricket League का ग्रैंड प्राइज सेरेमनी व सम्मान समारोह में सम्मानित हुई दिग्गज हस्तियां, विजेता टीम के खिलाड़ियों को मिला IPL मैच का टिकट

पटना। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग (Kasa Picola School Cricket League) का ग्रैंड प्राइज सेरोमनी सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय प्रेमचंद रंगशाला में हुआ। पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, करनी सेना, बिहार के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, करनी सेना के संयोजक रोहित सिंह, राजेश शर्मा, एमडी कासा पिकोला दीप प्रज्ज्वलित कर इस समारोह का उद्घाटन किया। सबों का स्वागत स्वागत टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा और पूजा ने किया।

इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस मौके पर जनप्रतिनिधि से लेकर खेल समेत शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया व अन्य क्षेत्रों के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

साथ इस टूर्नामेंट के विजेता जेआईएस जाबांज व उपविजेता ऑक्सफोर्ड सुपर किंग टीमों के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया है। इस मौके पर जेआईएस जाबांज के ऑनर अपनी टीम के खिलाड़ियों को कोलकाता में होने वाले आईपीएल मैच का टिकट प्रदान किया। खिलाड़ियों को बिहार सरकार के श्रम व संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी समेत कई गणमान्य लोगों ने दिग्गज हस्तियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया।

सम्मानित होने वाले दिग्गज हस्तियों के नाम इस प्रकार हैं-

जन प्रतिनिधि कैटेगरी : इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, प0न0नि0, डा0 आशीष कुमार सिन्हा पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, मनोज कुमार “मुन्ना जायसवाल “पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति,विनोद कुमार सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, श्रीमती स्वेता राय सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, असफर अहमद पार्षद, वार्ड संख्या -40

खेल संवाददाता : मोहम्मद ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अरुण सिंह (दैनिक जागरण),आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), अमरनाथ (दैनिक आज), धर्मनाथ (प्रभात खबर), आशीष (राष्ट्रीय सहारा), रविशंकर (हिन्दुस्तान), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर, दैनिक भास्कर)।

खेल हस्तियां
अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (सरदार पटेल खेल रत्न), देवकी नंदन दास (लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड),
रंजीत भट्टाचार्य (वरीय क्रिकेट कोच), राजशेखर (स्पोट्र्स प्रोमोटर), गणेश दत्त (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सौरभ चक्रवर्ती (वरीय क्रिकेटर व स्पोट्र्स प्रोमोटर), रौनित नारायण (स्पोट्र्स प्रोमोटर), डॉ कुंदन (बीसीसीआई लेवन फिजियोथरेपिस्ट), उज्जवल सिंह (स्पोट्र्स प्रोमोटर), एमपी वर्मा (वरीय क्रिकेट कोच), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), कृष्णा पटेल, संतोष कुमार, अजीत सिंह (सभी युवा क्रिकेट कोच), आशुतोष सिन्हा (वरिष्ठ अंपायर), मनोज कुमार (सचिव,पटना फुटबॉल संघ), मुकेश कुमार, रवि बाज, कुंदन कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार (युवा क्रिकेट कोच), विकास कुमार, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, विवेक कुमार, विशाल पांडेय, अविनाश कुमार, करण कुमार, प्रियांशु आजाद, अंकित (युवा क्रिकेटर), मनीष कुमार, गोविंद कुमार (युवा फिजियोथरोपिस्ट), मृत्युंजय झा (युवा उद्घोषक), मौसम शर्मा, राजेश द्विवेदी, प्रेम रंजन, हर्षित मेहता, आशीष आर्या, दिव्य ज्योति।

महिला क्रिकेटर : शिखा सोनिया, तेजस्वीता श्रीवास्तव, रिमझिम सिंह, सना अली, सागरिका, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, श्वेता गुप्ता (अंडर-15 बिहार क्रिकेट के फिजियोथरोपिस्ट),

शिक्षा जगत से सम्मानित लोगों में ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, देवभूमि भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, देहरादून, रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, रुड़की,संस्कृति यूनिवर्सिटी, मथुरा, उत्तर प्रदेश,गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत, हरियाणा,मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, हरियाणा,बज बज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता, जेबीआईटी, देहरादून,हल्दिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, हल्दिया, ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज, पटना, जीआईएस ग्रुप ऑफ कॉलेज, कोलकाता, रुंगटा एजुकेशनल फाउंडेशन, भिलाई के प्रतिनिधि शामिल हैं।

टूर्नामेंट के बेस्ट
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : मंजीत कुमार (रुंगटा वारियर्स), बेस्ट बॉलर : सत्यम पांडेय (जेआईएस जाबांज), बेस्ट विकेटकीपर : नीरज कुमार (जेआईएस जाबांज), बेस्ट फील्डर : सुधांशु कुमार (ऑक्सफोर्ड सुपर किंग)।
बेस्ट फील्डर : शिवम कुमार (जेआईएस जाबांज)।

उदीयमान प्लेयर : दिव्यांशु (मानव रचना लायंस), रवि कुमार (एचआईटी नाइटराइड्र्स), आयुष कुमार (आरआईटी), सत्यम कुमार (बीबीआईटी), विनय कुमार (जेएनओआईटी), नवीन कुमार (बीबीयू बांबर्स), नितिन कुमार (बीबीआईटी), विवेक कुमार (सांस्कृतिक दबंग), प्रतीक सिन्हा (बीबीआईटी), राजवीर सिंह (जेबीआईटी), दीपक कुमार।
पिच क्यूरेटर : शुभम पांडेय, हिमांशु रिशु, राजीव नंदन, मंटू कुमार।

Read More

रूपक कुमार बने लोजपा (रामविलास) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी की भी मिली जिम्मेदारी

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए रूपक कुमार को राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) द्वारा जारी किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) ने कहा कि रूपक कुमार की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से न केवल बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश में भी संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। रूपक कुमार ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। रूपक की इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं ने भी बधाई दी है।

आपको बता दें कि रूपक कुमार अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। खेल जगत में उनके अनुभव से संगठन को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।

 

Read More

पटना में खेलो इंडिया जोनल आर्चरी टूर्नामेंट का भव्य समापन, शुभम दास और प्राप्ति वेटेबल ने जीता स्वर्ण

पटना :- पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 और 14 सितंबर तक आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। यह टूर्नामेंट पहली बार बिहार में आयोजित किया गया, जिसमें छह राज्यों और विभिन्न बोर्डों के कुल 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

फाइनल दिन खेले गए कंपाउंड प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग का स्वर्ण आरएसपीबी के शुभम दास ने जीता। रजत झारखंड के दिव्यांशु सिंह को मिला, जबकि कांस्य बिहार के विक्रम कुमार के हिस्से आया। चौथे स्थान पर एसपीएसबी के एमडी आदिल रहे।
महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झारखंड की संगीता कुमारी मुर्मू ने रजत, राज अदिति कुमारी ने कांस्य जीता और सलोनी उरांव चौथे स्थान पर रहीं।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। स्वर्ण विजेता को ₹20,000, रजत विजेता को ₹15,000, कांस्य विजेता को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहने वाले को ₹5,000 की राशि दी गई।

समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, भारतीय तीरंदाजी संघ के कंपटीशन डायरेक्टर हरेश कुमार, बिहार ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष नूतन कुमारी और अंजलि कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, एसपीएसबी, आरएसपीबी और सीएसईबी से 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 350 प्रतिभागी शामिल हुए। अकेले बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष व 36 महिला) मैदान में उतरे।

Read More

खेलो इंडिया आर्चरी टूर्नामेंट मुंगेर की अंशिका ने जीता स्वर्ण, पुरुष वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने मारी बाजी

पटना, 13 सितंबर 2025 : पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 के पहले दिन बिहार की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। मुंगेर की अंशिका कुमारी ने महिला रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। वहीं पुरुष रिकर्व वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पर निशाना साधा।

दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार बिहार में किया गया है, जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित एसपीएसबी, आरएसबी और सीएसईबी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 350 प्रतिभागी, प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं। इसमें 200 पुरुष और 120 महिला तीरंदाज शामिल हैं। केवल बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष और 36 महिला) भाग ले रहे हैं।

पहले दिन के परिणाम (रिकर्व वर्ग):

महिला वर्ग:

  • स्वर्ण – अंशिका कुमारी (बिहार)
  • रजत – रूम विश्वास (पश्चिम बंगाल)
  • कांस्य – बसंती महतो (पश्चिम बंगाल)चौथा स्थान – प्रज्ञा दलाई (उड़ीसा)

पुरुष वर्ग:

  • स्वर्ण – गोल्डी मिश्रा (झारखंड)
  • रजत – कृष्ण पिंगा (झारखंड)
  • कांस्य – आकाश राज (छत्तीसगढ़)
  • चौथा स्थान – शुभम कुमार (बिहार)

विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए गए। स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹20,000, रजत विजेताओं को ₹15,000, कांस्य विजेताओं को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹5,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

सम्मान समारोह में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक  हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, अंजलि कुमारी, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आजय कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

Read More

लक्ष्य इंजीटेक पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में, जेपीसीसी की टीम हारी

पटना: प्लेयर ऑफ द मैच मनीष मणि (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर लक्ष्य इंजीटेक ने जेपीसीसी को 8 विकेट से हरा कर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए मैच में जेपीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। जेपीसीसी की टीम 29 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए राजीव रंजन और रौशन ने 25-25 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। लक्ष्य इंजीटेक की ओर से मनीष मणि के अलावा शुभम प्रजापति और शशांक कुमार ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण इनगेटेक की टीम ने 14.4 ओवरों में ही 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज रुद्र धीरज कुमार ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने नाबाद 28 रन बनाये। शशांक कुमार ने 27 और शहरयार नफीस ने 25 रन की पारी खेली। जेपीसीसी की ओर से सुष्मंतो ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
जेपीसीसी : 29 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट, राजीव रंजन 25, रौशन 25, सुष्मंतो नाबाद 12, अतिरिक्त 21,प्रिंस कुमार 1/19, शुभम प्रजापति 2/12, प्रियांशु जेएस 1/25, मनीष मणि 4/30, शशांक कुमार 2/3

लक्ष्य इंजीटेक : 14.4 ओवर में दो विकेट पर 110 रन, शशांक कुमार 27, रुद्रा धीरज कुमार नाबाद 28, शहरयार नफीस 25, सुष्मंतो 1/20

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.