IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले में अचानक ग्राउंड में एक कुत्ता घुस गया। जिसके बाद कुत्ते को मैदान से हटाने के लिए ग्राउंड्समैन को काफी मशक्त करनी पड़ी। इसके बाद ट्विटर पर मजेदार ट्वीट वायरल होने लगे। इस सीन को देखकर फैंस भी मजे लेने लगे। जिसको देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
बता दें कि इस मैच (CSK vs LSG) में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब उससे पहले मैदान के भीतर एक कुत्ता घुस गया।
कुत्ते को देख मैदान में हंस-हंस के पागल हुए एम एस धोनी pic.twitter.com/8OV26sTLtV
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 3, 2023
एक बार कुत्ता बाउंड्री लाईन से बाहर चला गया था। लेकिन, कुछ देर के बाद वह फिर से वापसी मैदान में घुस गया। इस बार उसे पकड़ने के लिए दोनों ऑनफील्ड अंपायर भी आगे आने लगे। इस मूवमेंट को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए कप्तान धोनी (MS Dhoni) अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं पाए और इस वाकया को देखकर धोनी के चेहरे पर चमक आ गई। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है। वहीं ऑनफील्ड अंपायर भी अपनी हंसी को रोक नहीं सके और मैदान पर ही काफी देर तक जोर-जोर से हंसते रहे। 
कप्तान धोनी चार साल के बाद चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेलने उतरे थे। इस मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते ही एमएस धोनी ने 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे मैदान में बस एक ही शोर सुनाई दे रहा था। धोनी…धोनी…धोनी…


बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।


