Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

28 अप्रैल से होगी BCA अंडर-19 (पुरुष) अंतर जोनल का ट्रायल

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वाधान में आगामी 28 अप्रैल 2023 से राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क (हार्डिंग पार्क) स्थित सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी में अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 (पुरुष) सत्र- 2022- 23 के लिए जोनल टीम चयन को लेकर सिलेक्शन ट्रायल आयोजित की जाएगी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने कहा कि इस ओपन ट्रायल में बीसीए से संबद्ध सभी जिला के खिलाड़ी अपने – अपने जोन के अनुसार निर्धारित तिथि पर बिहार के नागरिक होने से संबंधित आवश्यक दस्तावेज के साथ एक जिला से 15 खिलाड़ी सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे। बिहार के सभी जिला को मिलाकर कुल 5 जोन में बांटा गया है जिसमें सेंट्रल जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन शामिल है।

खिलाड़ियों को पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतिभा के आधार पर जोनल टीम में शामिल किया जाएगा और आगामी आयोजित होने वाली अंतर जोनल अंडर-19 टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा आगामी सत्र में आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी आयु वर्ग के अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का ऑफलाइन और ऑनलाइन स्कोरिंग की जा रही है साथ ही साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का डाटा रिकॉर्ड भी संग्रह किया जा रहा है।

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने सिलेक्शन ट्रायल की घोषणा करते हुए बताया कि टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती द्वारा दिए गए शेड्यूल के अनुसार सभी जिला को 5 जोन में विभाजित किया गया है जिनका सिलेक्शन ट्रायल जोन में शामिल जिलावार निम्न तिथि को होगी।

(१.) सेंट्रल जोन :- 28 अप्रैल 2023 को सेंट्रल जोन में शामिल पटना, वैशाली, लखीसराय, जहानाबाद, नालंदा, नवादा शेखपुरा और मुंगेर जिला के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल होंगे।

(२.) साउथ जोन :- 29 अप्रैल 2023 को गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद कैमूर और रोहतास जिला के खिलाड़ी ट्रायल का हिस्सा होंगे।

(३.) वेस्ट जोन :- 29 अप्रैल 2023 को हीं साउथ जोन के साथ वेस्ट जोन में शामिल सारण, सिवान, गोपालगंज, ईस्ट चंपारण, वेस्ट चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिला के खिलाड़ी ट्रायल में शिरकत करेंगे।

(४.) नॉर्थ जोन :- 30 अप्रैल 2023 को बेगूसराय, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल और मधेपुरा जिला के खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेंगे।

(५.) ईस्ट जोन :- 1 मई 2023 को बांका, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिला के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल होंगे।

टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने कहा है कि निर्धारित स्थान व तिथि के अनुसार प्रत्येक दिन प्रातः 8:30 बजे से ट्रायल प्रारंभ हो जाएगी और सभी खिलाड़ी सफेद पोशाक में आधार कार्ड की मूल प्रति व छाया प्रति के साथ ट्रायल में शामिल होंगे और खिलाड़ी ध्यान रखेंगे की जिनका जन्म तिथि 1 सितंबर 2004 अथवा उसके बाद के जन्म तिथि वाले खिलाड़ी हीं इस ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए पात्रता रखेंगे ।

Read More

सिद्धार्थ की कप्तानी में नालंदा अंडर-23 टीम घोषित, 17 को होगा शेखपुरा से मुकाबला

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 2024-25 सत्र के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मगध जोन अंडर-23 वनडे इंटर-डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के तहत 17 मार्च 2025 को नवादा के लौंद खेल मैदान में शेखपुरा और नालंदा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए नालंदा अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 16 सदस्यीय टीम और कोच का चयन किया गया है। टीम नवादा के लिए प्रस्थान कर चुकी है।

सिद्धार्थ को कप्तानी, नमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी

टीम की कमान सिद्धार्थ कुमार को सौंपी गई है, जबकि नमन गौरव उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में कई प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को मौका दिया गया है, जो अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

  1. सिद्धार्थ कुमार (कप्तान)
  2. नमन गौरव (उपकप्तान)
  3. अर्णव किशोर
  4. गौतम कुमार
  5. लव कुमार
  6. कुश कुमार
  7. राजीव रंजन
  8. दिव्यांश राज
  9. कुमार नीरज
  10. अमृतांशु राज
  11. प्रिंस राज
  12. आदित्य राज
  13. फैज़ान अख्तर
  14. हर्षित राज
  15. कुंदन कुमार
  16. अगस्तया प्रताप

कोच: अखिलेश कुमार

इसके अतिरिक्त, 10 खिलाड़ियों को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रखा गया है, जिनमें ए. एस. गौरव, अंकित कुमार, चंद्रशेखर, क्षितिज प्रियदर्शी, संस्कार राज, आदर्श, रामवर्धन, विनीत, लक्ष प्रकाश, राजीव, ब्रजेश और शेष कुमार शामिल हैं।

संघ के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

टीम के ऐलान के मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों – संतोष पांडेय, विजय प्रकाश पिन्नू, हैदर अली, मनीष, अंकित और परवेज मुस्तफा ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

टीम के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उम्मीद जताई कि नालंदा की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और विजयी होकर लौटेगी।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मार्च से पटना में, तैयारी शुरू

पटना: आगामी 18 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन के महासचिव सह आयोजन सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि 24 से ज्यादा इंट्री आने के बाद लॉटरी के जरिए टीमों का चयन किया जायेगा। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण की तैयारी जोरों पर

पटना: आगामी 28 मार्च से टर्निग प्वायंट के द्वारा आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग फॉर अंडर-15 के पांचवें संस्करण की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। मैचों का आयोजन पटना के प्रतिष्ठित ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने वाली टीमों की घोषणा लगभग हो चुकी है। तीन टीमों की घोषणा की जानी बाकी है जो होली पर्व के बाद कर दी जायेंगी। मैचों के सफल संचालन के लिए कई कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में किया जायेगा और इनके ही नेतृत्व में ग्राउंड कमेटी काम करेगी। उन्होंने कहा कि ग्राउंड कमेटी और टेक्निकल कमेटी को और सश्क्त बनाया जा रहा है। मैचों का आयोजन पैनल अंपायरों द्वारा किया जायेगा।

12 टीमें खेलेंगी इस लीग में

उन्होंने कहा कि इस लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों का गठन कर लिया गया जो देश के शीर्ष कॉलेज व विश्वविद्यालय के सहयोग से बनी है। विभिन्न टीमों के प्लेयरों के रजिस्ट्रेशन का कार्य अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज परआयोजित इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों को रंगीन ड्रेस उपलब्ध कराये जायेंगे।

खेल को बढ़ाने के लिए कासा पिकोला तत्पर

कासा पिकोला रेस्टूरेंड के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि कासा पिकोला रेस्टूरेंट बिहार में खेल के विकास के लिए तप्तर है और इसी कड़ी में इस स्कूल क्रिकेट लीग को कराने में हमारी ओर से मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल में शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट लीग का आयोजन हमारी कंपनी के सहयोग कराया गया है। उन्होंने टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन को इस लीग के हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

आईपीएल की तर्ज पर होंगे मुकाबले

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि इस लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर कराया जायेगा। मैचों का आयोजन लीग आधार पर किया जायेगा। मैच का फॉर्मेट 20-20 का होगा। प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों की बारिश होगी। साथ ही इस बार कुछ विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में राइज कोचिंग आईआईटी और ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर का पूरा सहयोग मिल रहा है।

शानदार पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

उन्होंने कहा कि चार संस्करणों का हमने सफल आयोजन कराया और उसका पुरस्कार वितरण अलग से समारोह आयोजित कर किया था। इस समारोह में दिग्गज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य को सम्मानित किया जाता है।

Read More

प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में चमके आयुष्मान जैन

पटना, 12 मार्च। राजधानी में खेले गए एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में उदीयमान क्रिकेटर आयुष्मान जैन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत में सार्थक के 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह मैच वाईसीसी ए और वाईसीसी बी के बीच खेला गया था।

वाईसीसी ए ने पहले बैटिंग करते हुए 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये। वेद नारायण ने 27,हर्ष ने 26,वरुण ने नाबाद 50, सुशमंतो ने 17 रन बनाये। अनुराग ने 22 रन देकर 2, अंकुश ने 13 रन देकर 3,हैप्पी और अंकुश ने 1-1 और सार्थक ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में 22.2 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बना कर वाईसीसी बी ने जीत हासिल कर ली। आयुष्मान ने 45 गेंद में 14 चौका की मदद से 68,अंकुश ने 30, सार्थक ने नाबाद 50, हैप्पी ने 16 रन बनाये। विराट ने 36 रन देकर 2,पीयूष ने 18 रन देकर 1, शौर्या ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये। आयुष्मान जैन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.