पटना: पटना के स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग (BCA Super League) में पटना की टीम ने रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन को 9 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। पटना की यह लगातार दूसरी जीत है।
वेस्टर्न जोन ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पटना की पहली पारी में 229 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 2 रन से पिछड़ने के बाद पटना की टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और रेस्ट ऑफ वेस्टर्न टीम को मात्र 129 रनों पर ही समेट दिया। पटना ने इस आसान से लक्ष्य का पीछा महज 1 विकेट खोकर कर लिया।
पटना को जीत लिए 131 रन का लक्ष्य मिला जिसने पटना ने 23.1 ओवर में 1 विकेट पर 134 रन बना कर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में पटना की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 70 गेंदों में 5 चौका की मदद से नाबाद 42, शशीम राठौर ने 21 गेंदों में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से 46 और आशीष कुमार ने 48 गेंद में 4 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन के लिए एकमात्र सफलता शकीबुल गणि को मिली।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन पहली पारी : 79.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन, प्रशांत सिंह 68, सकीबुल गणि 49, अभिषेक कुमार 25, उत्कर्ष सिंह 33, आदित्य 35, पटना गेंदबाजी राहुल राठौर 2/48, सुरज कश्यप 3/49 मलय राज 1/40, पवन कुमार 1/14, शशीम राठौर 1/21, श्लोक कुमार 1/6
पटना पहली पारी : 62 ओवर में 229 रन पर ऑल आउट शशीम राठौर 38, आकाश राज 61,पीयूष कुमार सिंह 13, यशस्वी शुक्ला 39, सूरज कश्यप 49, पवन कुमार नाबाद 10, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन गेंदबाजी : बादल कनौजिया 3/34, सचिन कुमार सिंह 3/43,आमोद यादव 1/40, मुकेश कुमार 1/41,शकीबुल गणि 1/24,प्रशांत सिंह 1/24
रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन दूसरी पारी : 34.1 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट
शकीबुल गणि 22, प्रशांत सिंह 26, अभिषेक कुमार 12, रवि कुमार शर्मा 35, उत्कर्ष सिंह 13, पटना गेंदबाजी :सुरज कश्यप 8/12, शशीम राठौर 1/32, विवेक कुमार 1/28
पटना : 23.1 ओवर में 1/134, शशीम राठौर 46, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 42, अशीष कुमार नाबाद 43, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन: सकीबुल गणि 1/35